Cricket

IPL को लेकर JioStar का बड़ा बयान, राष्ट्रहित सबसे पहले

भारत- पाक सैन्य टकराव के कारण IPL को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 09, 2025 | 8:05 PM IST

लोकप्रिय टी-20 लीग आईपीएल के निलंबित होने के साथ इसके प्रसारण का अधिकार रखने वाली कंपनी जियोस्टार ने शुक्रवार को कहा कि उसके लिए किसी भी दूसरी बात के मुकाबले राष्ट्रीय हित सबसे पहले हैं। जियोस्टार ने कहा कि वह किसी भी अन्य विचार के मुकाबले राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। कंपनी ने साथ ही कहा कि वह सरकार और सशस्त्र बलों को पूरा समर्थन देगी।

कंपनी ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ मिलकर आईपीएल मुकाबले फिर से शुरू करने के लिए काम करेगी। इस टूर्नामेंट को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के कारण एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है।

जियोस्टॉर ने एक बयान में कहा, ”हम टाटा आईपीएल 2025 को निलंबित करने के बीसीसीआई के फैसले का पूरी तरह समर्थन करते हैं और किसी भी दूसरे विचार के मुकाबले राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं।” कंपनी ने कहा, ”इस समय, हमें अपने देश के साथ एकजुट होना चाहिए। सरकार और अपने सशस्त्र बलों का समर्थन करना चाहिए और प्रभावित नागरिकों को समर्थन देना चाहिए।”

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

IPL एक हफ्ते के लिए स्थगित, भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला

 

First Published : May 9, 2025 | 7:55 PM IST