facebookmetapixel
Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

IPL 2025 Mega Auction: पंत आईपीएल के सबसे महंगे धुरंधर, 25 लाख से चूके अय्यर

धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीदा 27 करोड़ रुपये में, श्रेयर अय्यर 26.75 करोड़ रुपये में पहुंचे पंजाब किंग्स के दरबार

Last Updated- November 24, 2024 | 10:27 PM IST
IPL 2025 Mega Auction: Pant is the most expensive player of IPL, Iyer missed out on 25 lakhs पंत आईपीएल के सबसे महंगे धुरंधर, 25 लाख से चूके अय्यर
Photo: Sportzpics For IPL

IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए नीलामी होने से कई दिन पहले ही ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे क्रिकेटरों की लॉटरी खुलने की सुगबुगाहट हो रही थी। तीनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से अलग हो चुके थे।

आज जब नीलामी शुरू हुई तो न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट श्रृंखला में जलवा बिखेरने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पंत सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के सबसे बड़े करोड़पति बन गए। उन्हें आरपी संजीव गोयनका समूह के फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर अपने पाले में ले लिया।

पंत से ठीक पहले श्रेयर अय्यर को भी इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने का इनाम मिला और उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड रकम में खरीदा। मगर दिल्ली कैपिटल्स से इसी साल अलग हुए पंत ने कुछ मिनट बाद ही अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

पंत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर बोली लगी। बोली 20.75 करोड़ रुपये पर पहुंचने के बाद दिल्ली ने पंत को अपने पास रोकने के लिए राइट टु मैच का इस्तेमाल किया मगर जब लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई तो दिल्ली के फ्रैंचाइजी पीछे हट गए।

आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगी है। बड़ा रिकॉर्ड यह है कि दो-दो खिलाड़ियों के लिए 25 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए हैं। अय्यर को छोड़ने वाली कोलकाता ने बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। पंजाब की टीम ने अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को भी 18-18 करोड़ रुपये में अपने पाले में कर लिया।

विवाद की खबरों के बीच लखनऊ की टीम से अलग हुए राहुल को दिल्ली की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होड़ करते हुए 14 करोड़ रुपये में खरीदा। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। फिटनेस समस्याओं के कारण पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खर्च किए। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

पिछली बार विदेशी खिलाड़ियों ने जमकर रकम लूटी थी मगर इस बार दो दिन की नीलामी के पहले दिन कोई विदेशी क्रिकेटर 20 करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंच पाया। विदे​शियों में हेनरिक क्लासेन को हैदराबाद और निकोलस पूरन को लखनऊ की टीम ने रिटेंशन के तहत अपने साथ बनाए रखा। क्लासेन को 23 करोड़ रुपये और पूरन को 21 करोड़ रुपये में रीटेन किया गया है।

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता की टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था मगर इस साल दिल्ली ने केवल 11.75 करोड़ रुपये में स्टार्क को अपने साथ ले लिया।

इंगलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर को अच्छी कीमत मिली और प्राइवेट इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल के स्वामित्व वाली फ्रैंचाइज गुजरात टाइटंस ने उनके लिए 15.75 करोड़ रुपये खर्च किए। लियाम लिविंगस्टोन 8.75 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के साथ चले गए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैइसो रबाडा को गुजरात ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा और उनके हमवतन डेविड मिलर को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए लखनऊ की टीम ने 7.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

मेगा नीलामी के पहले दिन 84 खिलाड़ियों को रखा गया था। इस साल की नीलामी में 366 भारतीय खिलाड़ी, 208 विदेशी क्रिकेटर और एसोसिएट देशों (अमेरिका और स्कॉटलैंड) के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नीलामी में सबसे ज्यादा आरक्षित मूल्य 2 करोड़ रुपये है और 81 खिलाड़ियों ने इस ब्रैकेट में रहने का विकल्प चुना है। नीलामी सभी आईपीएल टीमें कुल 641.5 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं।

First Published - November 24, 2024 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट