Cricket

IPL 2024 playoffs: अंतिम 4 की लड़ाई हुई दिलचस्प; RR, CSK, SRH, RCB, DC या LSG में किसके चांस ज्यादा?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) वर्तमान में 13 मैचों में 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। उनके अभियान में सिर्फ एक मैच बचा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 14, 2024 | 8:43 AM IST

IPL 2024 playoffs: आईपीएल 2024 लीग चरण के अंतिम सप्ताह में एंट्री ले चुका है और शीर्ष चार में अंतिम तीन स्थानों के लिए सात टीमें अभी भी दौड़ में हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 12 मैचों में 18 अंकों के साथ पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। केकेआर के अभी भी दो मैच बचें हैं और वे पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी रह बनी रह सकती हैं।

Rajasthan Royals (RR)

राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों में 16 अंक है। इस आईपीएल टूर्नामेंट में प्लेऑफ के लिए क्वालीफिकेशन सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अपने बचे हुए दो मैचों में से सिर्फ एक जीत की जरूरत है।

राजस्थान रॉयल्स (RR) के पॉजिटिव नेट रन रेट (NRR) को देखें तो टीम भले ही अपने दोनों मैच हार जाएं फिर भी वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।

Chennai Super Kings (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) वर्तमान में 13 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। उनके पास एक मैच बचा है और एक जीत के साथ टीम 16 अंक तक पहुंच जायेगी जिससे सीएसके का प्लेऑफ का रास्ता लगभग साफ़ हो जाएगा।

हालांकि, अपनी अंतिम मैच हारने की सूरत में भी टीम प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर नहीं होगी और अपने बेहतर एनआरआर के दम पर क्वालीफाई कर सकती हैं।

Sunrisers Hyderabad (SRH)

सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) के 12 मैचों में 14 अंक हैं। टीम के पास प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी के लिए दो मैच शेष हैं। कम से कम एक मैच जीतने से प्लेऑफ़ में टीम की जगह लगभग पक्की हो जाएगी। एसआरएच का पॉजिटिव एनआरआर भी उन्हें एक अतिरिक्त फायदा दे सकता है।

आरसीबी कैसे क्वालिफाई कर सकती है?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) वर्तमान में 13 मैचों में 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। उनके अभियान में सिर्फ एक मैच बचा है।

अपना अंतिम मैच जीतना होगा

आरसीबी के लिए क्वालीफाई करने का एकमात्र रास्ता अपना आखिरी मैच जीतकर 14 अंकों तक पहुंचना है। हालांकि, इस जीत के बावजूद उन्हें अन्य टीमों के मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

आरसीबी का नेट रन रेट

आरसीबी का वर्तमान एनआरआर (+0.387) है, जो एक फायदा है। यदि वे अपना अंतिम मैच जीतते हैं, तो उन्हें न केवल जीत पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है, बल्कि सीएसके से आगे अपने एनआरआर को संभावित रूप से बढ़ाने के लिए जीत के अंतर पर भी ध्यान देना होगा। यदि कई टीमें समान अंक पर समाप्त होती हैं तो यह टाई-ब्रेकिंग के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स कैसे कर सकती है क्वालीफाई ?

दिल्ली कैपिटल्स (DC) 13 मैचों में 12 अंकों के साथ पोइट्स टेबल में छठे स्थान पर है। उनके अभियान में एक और मैच बाकी है। दिल्ली कैपिटल्स को अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतने होगा। हालांकि, आरसीबी, एसआरएच और एलएसजी जैसी अन्य टीमों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण अकेले 14 अंक तक पहुंचना प्लेऑफ़ स्थान की गारंटी नहीं दे सकता है, क्योंकि अन्य टीमों के इससे ज्यादा अंक हो सकते हैं।

First Published : May 13, 2024 | 5:26 PM IST