न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में भारतीय टीम के लिए जीत बेहद जरूरी है। क्योंकि अगर यह भी मैच टीम इंडिया हार गई तो सीरीज गंवा देगी। हालांकि, टीम इंडिया को अगर ये मैच जीतना है तो एक बड़ा पहाड़ चढ़ना होगा। पहली पारी में न्यूजीलैंड को 259 रन पर समेटने के बाद, भारतीय टीम 156 पर ऑल आउट हो गई। जवाब में खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 191-5 का स्कोर बना लिया है और लीड 294 रन की हो गई है।
ऐसे में लग रहा है कि भारतीय टीम को चौथी पारी में 350 रन से ज्यादा का लक्ष्य मिल सकता है। ऐसे में क्या भारतीय टीम के लिए यह बड़ा लक्ष्य हासिल करना आसान होगा? ये आसान काम तो नहीं है क्योंकि चौथी पारी में बैटिंग करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता। लेकिन मायूस होने वाली बात भी नहीं है क्योंकि पूर्व में कई मर्तबा टीमों ने 400 से ज्यादा के भी लक्ष्य हासिल किए हैं।
यहां हम कुछ ऐसे मुकाबलों की बात करेंगे, जहां टीमों ने नामुमकिन लगने वाले बड़े लक्ष्यों का सफलतापूर्वक पीछा किया और जीत हासिल की।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी सफल रन चेज के यादगार मुकाबले
वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया (सेंट जॉन्स, 2003) – 418 रन
वेस्टइंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट जॉन्स में 418 रनों का पीछा कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा सफल रन चेज़ किया। ब्रायन लारा के शानदार 153 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीन विकेट से यह ऐतिहासिक जीत हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया (पर्थ, 2008) – 414 रन
दक्षिण अफ्रीका ने 2008 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 414 रनों का पीछा कर टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज़ किया। इस जीत में ग्रीम स्मिथ (115) और हाशिम अमला (103) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से जीत दिलाई।
भारत vs वेस्टइंडीज (पोर्ट ऑफ स्पेन, 1976) – 406 रन
1976 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 406 रनों का सफल पीछा किया। यह उस समय की सबसे शक्तिशाली टीमों में से एक के खिलाफ एक ऐतिहासिक जीत थी। सुनील गावस्कर (101) और गुंडप्पा विश्वनाथ (97) ने इस जीत में अहम योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (लीड्स, 1948) – 404 रन
1948 में लीड्स में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 404 रनों का पीछा किया। डॉन ब्रैडमैन (नाबाद 270 रन) इस जीत के नायक रहे और इस पारी ने उन्हें क्रिकेट इतिहास का महान बल्लेबाज बना दिया।
वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश (चटगांव, 2021) – 395 रन
2021 में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में 395 रनों का पीछा कर एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। काइल मेयर्स के शानदार दोहरे शतक ने वेस्टइंडीज को जीत दिलाई।
श्रीलंका vs ज़िम्बाब्वे (कोलंबो, 2017) – 391 रन
2017 में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कोलंबो में 391 रनों का पीछा कर 4 विकेट से जीत दर्ज की। यह श्रीलंका का टेस्ट में सबसे बड़ा सफल रन चेज़ रहा।
भारत vs इंग्लैंड (चेन्नई, 2008) – 387 रन
चेन्नई में 2008 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 387 रनों का सफल पीछा किया। सचिन तेंदुलकर के नाबाद शतक और वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह की अर्धशतकीय पारियों ने भारत को यह जीत दिलाई।
पाकिस्तान vs श्रीलंका (पालेकेले, 2015) – 382 रन
2015 में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पालेकेले में 382 रनों का पीछा किया। यूनुस खान (नाबाद 171 रन) इस जीत के नायक रहे और यह पाकिस्तान का टेस्ट में सबसे बड़ा सफल रन चेज़ था।
इंग्लैंड vs भारत (बर्मिंघम, 2022) – 378 रन
2022 में इंग्लैंड ने बर्मिंघम में भारत द्वारा दिए गए 378 रनों का सफल पीछा किया। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की नाबाद शतकीय पारियों ने इंग्लैंड को यह जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (होबार्ट, 1999) – 369 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में होबार्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 369 रनों का सफल पीछा किया। जस्टिन लैंगर ने पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की।