Cricket

India vs Zimbabwe: भारत के खिलाफ घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेगा जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे ने पावरप्ले में भारत के चार विकेट 28 रन पर गिरा दिए और फिर 19.5 ओवर में मेहमान टीम को 102 रन पर ढेर करके जीत दर्ज की।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 07, 2024 | 3:15 PM IST

India vs Zimbabwe: शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हराने में अहम भूमिका निभाने वाले जिम्बाब्वे के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा ने कहा है कि मेहमान टीम को अपने जोखिम पर मेजबान टीम को हल्के में लेना चाहिए और वे पांच मैचों की श्रृंखला जीतने के लिए घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

कई शीर्ष खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय टीम को अनुभवहीन लेकिन जोश से भरी जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ पहले टी20 मैच में 13 रन से हार का सामना करना पड़ा। हाल ही में टी20 विश्व कप में अलग खिलाड़ियों के साथ चैंपियन बने भारत से उम्मीद थी कि वह जिम्बाब्वे की चुनौती को ध्वस्त कर देगा।

भारत ने मेजबान टीम को नौ विकेट पर 115 रन पर रोक दिया लेकिन जिम्बाब्वे ने पावरप्ले में भारत के चार विकेट 28 रन पर गिरा दिए और फिर 19.5 ओवर में मेहमान टीम को 102 रन पर ढेर करके जीत दर्ज की। यह 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की पहली हार थी। साथ ही यह आठ साल में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की पहली हार भी थी।

तीन ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाने वाले मसाकाद्जा ने प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा कराए साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम इस भारतीय टीम के खिलाफ जितना संभव हो सके अपनी परिस्थितियों का उतना फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। यह दूसरे दर्जे की भारतीय टीम है लेकिन इसमें कई अच्छे खिलाड़ी हैं। इसलिए हम इस श्रृंखला को लेकर उत्सुक हैं।’’

शनिवार को आवेश खान को आउट करने वाले मसाकाद्जा ने कहा कि अब उनकी नजर कप्तान शुभमन गिल के विकेट पर है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं शुभमन गिल का बड़ा विकेट लेने और कुछ दाएं हाथ के बल्लेबाजों, (रियान) पराग और टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करूंगा।’’

मसाकाद्जा ने कहा, ‘‘यह एक बहुत अच्छी चुनौती होगी। वे (रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर) बहुत अच्छे स्पिनर हैं। बिश्नोई ने हाल ही में आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और सुंदर ने भी। इसलिए एशियाई स्पिनरों का होना हमेशा एक बहुत बड़ी चुनौती होती है।’’

Also read: T20 Victory Parade: पानी की बोतलों और जूते-चप्पलों समेत कचरे को हटाने के लिए सात वाहन लगे

हरारे में सर्दियों का मौसम है और बांए हाथ के स्पिनर मसाकाद्जा ने कहा कि परिस्थितियों से परिचित होने के कारण मेजबान टीम के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। जिंबाब्वे के लिए 90 टी20 खेलने वाला अनुभवी मसाकाद्जा ने कहा, ‘‘यहां सर्दी है और कई बार बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल होती है क्योंकि पिच धीमी होती है और थोड़ा टर्न भी होता है। सर्दियों के दौरान हरारे में सीम गेंदबाजी हमेशा बहुत बड़ी चुनौती होती है। इसलिए मुझे लगता है कि गेंद थोड़ी मूव करेगी और स्पिन भी करेगी।’’

उन्होंने कहा कि यह श्रृंखला जीतने से जिम्बाब्वे क्रिकेट को काफी फायदा होगा क्योंकि देश के क्रिकेट को कई वर्षों से गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। मसाकाद्जा ने कहा, ‘‘यह श्रृंखला हमारे लिए बहुत मायने रखती है। अगर हम श्रृंखला जीतने में कामयाब होते हैं तो यह हमारे भविष्य के लिए बहुत बड़ी बात होगी।’’ मसाकद्जा भी अपने कप्तान सिकंदर रजा की तरह आईपीएल में खेलना चाहते हैं।

First Published : July 7, 2024 | 3:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)