टेस्ट सीरीज के बाद, भारत 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हरा दिया, लेकिन टी20 फॉर्मेट में बांग्लादेश की टीम भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है।
टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि बांग्लादेश की टीम की कमान नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में होगी।
भारत vs बांग्लादेश टी20 मैच के वेन्यू:
श्री माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर
अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
भारत vs बांग्लादेश टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल | |||
मैच | तारीख और दिन | समय (IST) | वेन्यू |
पहला टी20 | Oct 6, Sunday | 7:00 PM | New Madhavrao Scindia Cricket Stadium, Gwalior |
दूसरा टी20 | Oct 9, Wednesday | 7:00 PM | Arun Jaitley Stadium, Delhi |
तीसरा टी20 | Oct 12, Saturday | 7:00 PM | Arun Jaitley Stadium, Delhi |
भारत vs बांग्लादेश टी20 सीरीज: दोनों टीमों के स्क्वॉड
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद ह्रिदॉय, महमुदुल्लाह, लिटन कुमार दास, जाकेर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शाक मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद, शरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।
भारत टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
भारत vs बांग्लादेश टी20 सीरीज: मैच की जानकारी और लाइव टेलीकास्ट
भारत vs बांग्लादेश टी20 सीरीज कब शुरू होगी?
भारत vs बांग्लादेश टी20 इंटरनेशनल सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होगी।
भारत vs बांग्लादेश टी20 सीरीज के पहले टी20 मैच का वेन्यू क्या है?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच ग्वालियर के श्री माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत vs बांग्लादेश टी20 सीरीज के दूसरे टी20 मैच का वेन्यू क्या है?
दूसरा टी20 मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत vs बांग्लादेश टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच का वेन्यू क्या है?
तीसरा और आखिरी टी20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत vs बांग्लादेश टी20 मैच का टॉस कितने बजे होगा?
भारत vs बांग्लादेश टी20 सीरीज के दौरान टॉस का समय शाम 6:30 बजे होगा।
भारत vs बांग्लादेश टी20 मैच का लाइव समय क्या है?
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे।
भारत vs बांग्लादेश टी20 मैच कौन से चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
भारत vs बांग्लादेश टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा।
भारत vs बांग्लादेश टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
जियो सिनेमा पर भारत vs बांग्लादेश टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग हिंदी और अंग्रेजी सहित नौ भाषाओं में की जाएगी।