ICC World Cup Anthem: ICC वर्ल्ड कप 2023 को महज 15 दिन बचे हुए हैं। करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने मैच देखने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बीच वर्ल्ड कप के आयोजन का आधिकारिक गीत यानी एंथम सांग जारी कर दिया गया है, और वह है- ‘दिल जश्न बोले’।
ICC ने बताया कि इंटरनैशनल लेवल पर काफी फेमस और लोगों के चहेते रणवीर सिंह और फेमस बॉलीवुड सिंगर प्रीतम के सहयोग से बनाया गया यह एंथम प्रशंसकों को अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप का एंथम सांग होने वाला है।
इस एंथम सांग में आप इंटरनैशनल फ्लेवर के साथ भारत की ट्रेडिशनल म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का मजा ले सकेंगे। ICC ने बताया कि इस धुन का उद्देश्य दुनिया भर में क्रिकेट कम्युनिटी की भावनाओं को पकड़ना है, एक मैचिंग म्यूजिक वीडियो के साथ उसे प्ले करना है। इससे कई कल्चर वाले देशों के लोग औऱ प्रशंसक एकसाथ म्यूजिक का मजा ले सकेंगे।
एंथम सांग के लांच होने के मौके पर रणवीर सिंह काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि इस गाने को क्रिकेट की दुनिया में लोगों तक पहुंचाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, औऱ यह सम्मान की बात है।
रणवीर ने कहा, ‘यह उस खेल का उत्सव है जिसे हम सभी प्यार करते हैं।’
ICC वर्ल्ड कप के एंथम सांग के लॉन्चिंग के मौके पर सिंगर प्रीतम भी मौजूद रहे। वे पूरी दुनिया में प्रीतम दा के नाम से मशहूर हैं। उनिहोंने कहा, ‘क्रिकेट भारत का सबसे बड़ा जुनून है और अब तक के सबसे बड़े विश्व कप के लिए ‘दिल जश्न बोले’ की रचना करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही है।’
DIL JASHN BOLE! #CWC23
Official Anthem arriving now on platform 2023 ??
Board the One Day Xpress and join the greatest cricket Jashn ever! ??
Credits:
Music – Pritam
Lyrics – Shloke Lal, Saaveri Verma
Singers – Pritam, Nakash Aziz, Sreerama Chandra, Amit Mishra, Jonita… pic.twitter.com/09AK5B8STG— ICC (@ICC) September 20, 2023
‘यह गाना सिर्फ 1.4 अरब भारतीय प्रशंसकों के लिए नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए भारत आने और अब तक के सबसे बड़े उत्सव का हिस्सा बनने के लिए है।’
बता दें कि ‘दिल जश्न बोले’ एंथम का म्यूजिक जाने-माने म्यूजिक डॉयरेक्टर प्रीतम ने दिया है। इस गाने की लिरिक्स को श्लोक लाल और सावेरी शर्मा ने लिखा है और इस गाने में कई फेमस गायकों ने आवाज है जिसमें जोनिता गांधी, अमित मिश्रा, नकाश अजीज, श्रीराम चंद्रा और चरण शामिल हैं। इस गाने में जो रैप गाया गया है उसे चरण ने लिखा है और गाया भी है।
ICC के एंथम सॉन्ग जहां एक तरफ धमाल मचा रहा है, रणवीर सिंह जैसे परफॉर्मर लॉन्च कर रहे हैं, वहीं इसमें युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी डांस करती नजर आ रही है। उन्होंने इस गाने के लिए कोरियोग्राफी की है।
ICC ने बताया कि प्रशंसकों को कलेक्टिव फैन एंथम के जरिये गाने के हुक-स्टेप के माध्यम से अपना जुनून दिखाने का अवसर मिलेगा, जो ट्यून और टूर्नामेंट के लिए दुनिया के उत्साह को प्रदर्शित करेगा। बस इसके लिए आपको अपने एक दोस्त के साथ टीम बनाना होगा और अपने यूनिक हुक-स्टेप परफॉर्मेंस को कैप्चर करना होगा। इसके बाद आपको औऱ कुछ नहीं करना है, बस इसे फेसबुक या इंस्टाग्राम पर हैशटैग #CWC23 के साथ शेयर करना होगा।
अब आफके मन में ये सवाल उठ रहाहोगा कि इन हस्तियों ने जो इतने बड़े वर्ल्ड कप के लिए गाना गया है वो कहां सुना जा सकता है तो बता दें कि ‘दिल जश्न बोले’ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify, Apple Music, Gaana, Hungama, Resso, Wynk, Amazon Facebook, Instagram और YouTube पर उपलब्ध है। प्रशंसक जल्द ही रेडियो स्टेशनों Big FM और Red FM पर एंथम सुनने का आनंद ले सकते हैं।