facebookmetapixel
मध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आयाट्रंप की शांति पहल से भारत की दूरी, कूटनीतिक संकेत क्या हैं?जयशंकर की चेतावनी: अस्थिर होती दुनिया को अब मजबूत साझेदारियां ही संभालेंगीIndia-EU FTA: दो अरब लोगों का बाजार, भारत के लिए कितना फायदेमंद?लंबे वीकेंड ने बदल दिया भारत का ट्रैवल ट्रेंडIndia UAE Trade: भारत-यूएई व्यापार 100 अरब डॉलर पार, फिर भी घाटा क्यों बढ़ रहा है?किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?

ICC ने रिलीज किया World Cup 2023 का एंथम सॉन्ग, रणवीर सिंह और प्रीतम की जोड़ी ने मचाया धमाल

ICC World Cup 2023 के आयोजन का आधिकारिक गीत यानी ऐंथम सांग जारी कर दिया गया है, और वह है- 'दिल जश्न बोले'

Last Updated- September 20, 2023 | 2:15 PM IST
World Cup anthem song released

ICC World Cup Anthem: ICC वर्ल्ड कप 2023 को महज 15 दिन बचे हुए हैं। करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने मैच देखने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बीच वर्ल्ड कप के आयोजन का आधिकारिक गीत यानी एंथम सांग जारी कर दिया गया है, और वह है- ‘दिल जश्न बोले’।

 प्रीतम दा की आवाज में गूंजेगा ICC World Cup Anthem

ICC ने बताया कि इंटरनैशनल लेवल पर काफी फेमस और लोगों के चहेते रणवीर सिंह और फेमस बॉलीवुड सिंगर प्रीतम के सहयोग से बनाया गया यह एंथम प्रशंसकों को अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप का एंथम सांग होने वाला है।

इस एंथम सांग में आप इंटरनैशनल फ्लेवर के साथ भारत की ट्रेडिशनल म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का मजा ले सकेंगे। ICC ने बताया कि इस धुन का उद्देश्य दुनिया भर में क्रिकेट कम्युनिटी की भावनाओं को पकड़ना है, एक मैचिंग म्यूजिक वीडियो के साथ उसे प्ले करना है। इससे कई कल्चर वाले देशों के लोग औऱ प्रशंसक एकसाथ म्यूजिक का मजा ले सकेंगे।

रणवीर सिंह ने कहा- सम्मान की बात

एंथम सांग के लांच होने के मौके पर रणवीर सिंह काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि इस गाने को क्रिकेट की दुनिया में लोगों तक पहुंचाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, औऱ यह सम्मान की बात है।

Also Read: World Cup 2023: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज Tim Southee के अंगूठे की होगी सर्जरी,  विश्वकप में खेलने पर फैसला अगले सप्ताह

रणवीर ने कहा, ‘यह उस खेल का उत्सव है जिसे हम सभी प्यार करते हैं।’

प्रीतम ने कहा- क्रिकेट भारत का सबसे बड़ा जुनून

ICC वर्ल्ड कप के एंथम सांग के लॉन्चिंग के मौके पर सिंगर प्रीतम भी मौजूद रहे। वे पूरी दुनिया में प्रीतम दा के नाम से मशहूर हैं। उनिहोंने कहा, ‘क्रिकेट भारत का सबसे बड़ा जुनून है और अब तक के सबसे बड़े विश्व कप के लिए ‘दिल जश्न बोले’ की रचना करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही है।’

‘यह गाना सिर्फ 1.4 अरब भारतीय प्रशंसकों के लिए नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए भारत आने और अब तक के सबसे बड़े उत्सव का हिस्सा बनने के लिए है।’

कौन-कौन शामिल है वर्ल्ड कप के एंथम सॉन्ग में?

बता दें कि ‘दिल जश्न बोले’ एंथम का म्यूजिक जाने-माने म्यूजिक डॉयरेक्टर प्रीतम ने दिया है। इस गाने की लिरिक्स को श्लोक लाल और सावेरी शर्मा ने लिखा है और इस गाने में कई फेमस गायकों ने आवाज है जिसमें जोनिता गांधी, अमित मिश्रा, नकाश अजीज, श्रीराम चंद्रा और चरण शामिल हैं। इस गाने में जो रैप गाया गया है उसे चरण ने लिखा है और गाया भी है।

युजवेंन्द्र चहल की पत्नी ने की है कोरियोग्राफी

ICC के एंथम सॉन्ग जहां एक तरफ धमाल मचा रहा है, रणवीर सिंह जैसे परफॉर्मर लॉन्च कर रहे हैं, वहीं इसमें युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी डांस करती नजर आ रही है। उन्होंने इस गाने के लिए कोरियोग्राफी की है।

क्रिकेट फैन्स भी दिखा सकेंगे अपना पैशन

ICC ने बताया कि प्रशंसकों को कलेक्टिव फैन एंथम के जरिये गाने के हुक-स्टेप के माध्यम से अपना जुनून दिखाने का अवसर मिलेगा, जो ट्यून और टूर्नामेंट के लिए दुनिया के उत्साह को प्रदर्शित करेगा। बस इसके लिए आपको अपने एक दोस्त के साथ टीम बनाना होगा और अपने यूनिक हुक-स्टेप परफॉर्मेंस को कैप्चर करना होगा। इसके बाद आपको औऱ कुछ नहीं करना है, बस इसे फेसबुक या इंस्टाग्राम पर हैशटैग #CWC23 के साथ शेयर करना होगा।

Also Read: ICC World Cup: हमारी टीम अच्छी लेकिन वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार नहीं, जानें Kapil Dev ने ऐसा क्यों कहा ?

किन-किन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा आईसीसी वर्ल्ड कप का एंथम सांग?

अब आफके मन में ये सवाल उठ रहाहोगा कि इन हस्तियों ने जो इतने बड़े वर्ल्ड कप के लिए गाना गया है वो कहां सुना जा सकता है तो बता दें कि ‘दिल जश्न बोले’ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify, Apple Music, Gaana, Hungama, Resso, Wynk, Amazon Facebook, Instagram और YouTube पर उपलब्ध है। प्रशंसक जल्द ही रेडियो स्टेशनों Big FM और Red FM पर एंथम सुनने का आनंद ले सकते हैं।

First Published - September 20, 2023 | 1:23 PM IST

संबंधित पोस्ट