Cricket

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत आज से, भारत का पहला मैच 4 अक्टूबर को

ग्रुप A में टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है।

Published by
आदित्य कौशिक   
Last Updated- October 03, 2024 | 6:48 PM IST

आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का 9वां संस्करण गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट पहले बांग्लादेश में आयोजित होना था, लेकिन वहां चल रहे नागरिक अशांति के कारण आईसीसी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए इसे UAE में शिफ्ट करने का फैसला किया। हालांकि, बांग्लादेश अब भी इस टूर्नामेंट में मेजबान टीम मानी जाएगी।

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट

इस टूर्नामेंट में 10 क्वालीफाई की हुई टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है, जिनमें प्रत्येक ग्रुप में 5 टीमें होंगी। 3 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच, टीमें अपने ग्रुप की अन्य चार टीमों से एक-एक मैच खेलेंगी। दोनों ग्रुपों से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी, जो 17 और 18 अक्टूबर को खेले जाएंगे। इन दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें 20 अक्टूबर को फाइनल में आमने-सामने होंगी।

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी 23 मैच शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुप ए और बी के मैचों का शेड्यूल

ग्रुप ए के मैच
Date Match Time (IST) Venue
October 3, Thursday Pakistan vs Sri Lanka 19:30:00 Sharjah
October 4, Friday India vs New Zealand 19:30:00 Dubai
October 5, Saturday Australia vs Sri Lanka 19:30:00 Sharjah
October 8, Tuesday Australia vs New Zealand th19:30:00 Sharjah
October 6, Sunday India vs Pakistan 15:30:00 Dubai
October 9, Wednesday India vs Sri Lanka 19:30:00 Dubai
October 11, Friday Australia vs Pakistan 19:30:00 Dubai
October 12, Saturday New Zealand vs Sri Lanka 15:30:00 Sharjah
October 13, Sunday India vs Australia 19:30:00 Sharjah
October 14, Monday Pakistan vs New Zealand 19:30:00 Dubai
ग्रुप बी के मैच
Date Match Time Venue
October 3, Thursday Bangladesh vs Scotland 15:30:00 Sharjah
October 4, Friday South Africa vs West Indies 15:30:00 Dubai
October 5, Saturday Bangladesh vs England 15:30:00 Sharjah
October 6, Sunday West Indies vs Scotland 19:30:00 Dubai
October 7, Monday England vs South Africa 19:30:00 Sharjah
October 9, Wednesday South Africa vs Scotland 15:30:00 Dubai
October 10, Thursday Bangladesh vs West Indies 19:30:00 Sharjah
October 12, Saturday Bangladesh vs South Africa 19:30:00 Dubai
October 13, Sunday England vs Scotland 15:30:00 Sharjah
October 15, Tuesday England vs West Indies 19:30:00 Dubai

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप A: टीमें और मुकाबले

ग्रुप A में टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है।

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप B: टीमें और मुकाबले

ग्रुप B में मेजबान बांग्लादेश को वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है।

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2024: लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट जानकारी

टूर्नामेंट की शुरुआत कब होगी?

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत गुरुवार 3 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच मैच से होगी।

भारत में लाइव टेलीकास्ट कहां देखा जा सकता है?

भारत में 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

भारत में 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

भारत का पहला मैच कब है?

भारत अपना पहला मैच 4 अक्टूबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलेगा।

First Published : October 3, 2024 | 6:48 PM IST