सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और नायाब बल्लेबाज विराट कोहली की एक-दूसरे को गले लगाती तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। उसके बाद दोनों दिग्गजों के आंखों में आंसू दिखे और फिर भारतीय कप्तान ने बारबेडॉस में डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज रिक फ्लेयर की शैली में T20 विश्व कप खिताब उठाया।
कोहली ने कहा कि उन्हें वह पल हमेशा याद रहेगा जब उन्होंने 29 जून को ट्वेंटी 20 विश्व कप का खिताबी मुकाबला जीतने के बाद अपने कप्तान रोहित शर्मा को गले से लगाया। कोहली ने ब्रॉडकास्टर्स से कहा, ‘मुझे ऐसा लगा कि विक्ट्री परेड के दौरान वह हर वक्त मेरे पीछे रहे।’ मैंने उनसे कहा भी आप थोड़ी देर के लिए दो मिनट के लिए ही सही ट्रॉफी उठाइए।
ट्वेंटी20 विश्व कप का जश्न मनाते हुए खिलाड़ियों को देखना दर्शकों को भी रोमांचित कर देता है और यह ब्रांडों के लिए भी किसी सौगात से कम नहीं होता है। जानकारों का मानना है कि इससे उन्हें एक साथ कई एंडॉर्समेंट का मौका मिलता है।
मुंबई की कल्चरल स्ट्रैटिजिस्ट और ब्रांड क्रिएटिव डायरेक्टर रूपेश कश्यप ने कहा, ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिश्ता नैसर्गिक और प्रामाणिक है। ब्रांडों को इन दोनों को साथ लेकर क्रिएटिव कंटेंट तैयार करना चाहिए।’
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मैदान के इतर के रिश्तों पर काफी बातें हुई हैं। भारतीय टीम की इस शानदार जीत के बाद दोनों के बीच दिखे सौहार्द के वीडियो ने उस भ्रांति को दूर किया। सोशल मीडिया पर मुंबई में विक्ट्री परेड के दौरान दोनों दिग्गजों के एक साथ डांस करते हुए वीडियो ने भी सनसनी मचाई।
बिजनेस और ब्रांड स्ट्रेटजी के जानकार हरीश बिजूर का कहना है कि जब ब्रांड रो-को को अपने साथ लाते हैं तो उन्हें तीन लोगों के बराबर फायदा मिलेगा। वह कहते हैं, ‘जब वे अलग होकर करते हैं और जब साथ आते हैं, तो किसी भी ब्रांड के लिए इनमें बड़ा फर्क होता है।’
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम चाहते थे कि बारबेडॉस से वानखेड़े तक हर छोटे से छोटे पल को कैद कर सकें।’
उन्होंने कहा, ‘पिछले साल दिसंबर में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि बारबेडॉस में भारतीय तिरंगा लहरेगा। इसलिए, रोहित शर्मा द्वारा वहां झंडा फहराने की तस्वीर काफी खास थी और हमने इसे बखूबी कैद करने की कोशिश की।’ हालांकि, उन्होंने कहा जश्न मनाने को योजना पहले नहीं बनाई जाती है क्योंकि यह खिलाड़ियों के लिए स्वाभाविक है।
सोशल मीडिया पर क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर रॉबिन शर्मा ने कहा, ‘ऐसे आयोजन हमारे लिए काफी मायने रखते हैं। ऐसे कार्यक्रमों से हमारे पास संबंधित और आकर्षक कंटेंट तैयार करने के काफी मौके होते हैं। वानखेड़े स्टेडियम में विक्ट्री लैप के दौरान वंदे मातरम गाते हुए टीम का वीडियो कई पूर्व क्रिकेटरों और हस्तियों ने साझा किया और कहा कि यह देखकर उन्हें 2011 का विश्व कप याद आ गया। एक अन्य वायरल वीडियो में हमेशा संजीदा रहने वाले टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ विराट कोहली से ट्रॉफी अपने हाथ में लेकर उछल रहे थे।’
विश्व कप की जीत हरफनमौला हार्दिक पांड्या के लिए भी सौगात लेकर आया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह लेने पर प्रशंसकों के निशाने पर आए पांड्या के लिए यह काफी महत्त्वूर्ण मानी गई। इस बार आईपीएल के दौरान हर जगह खासकर वानखेड़े में प्रशंसकों ने पांड्या को काफी ट्रोल और हूट किया था।
विश्व कप जीतने के बाद पांड्या ने भावुक होते हुए कहा, ‘मैंने बीते छह महीनों में कुछ भी नहीं कहा।’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने पांड्या के बारे में कहा, ‘वह गलत प्रतिक्रिया नहीं देने के लिए मानसिक तौर पर काफी मजबूत थे। लोगों को यह समझना चाहिए कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट ऐसा ही होता है।’ मुंबई हवाईअड्डे पर पांड्या ही टीम के साथ और ट्रॉफी लेकर निकले। दिल्ली हवाईअड्डे पर रोहित शर्मा ने ऐसा किया था।
कश्यप ने कहा, ‘पांड्या को जिन हालात का सामना करना पड़ा उससे उनके मूल्य और प्रदर्शन दोनों पर असर पड़ा।’ बिजूर ने कहा कि पांड्या ने अपनी फिर से ब्रांड छवि हासिल कर ली। कश्यप का मानना है, ‘ब्रांडों को रोहित-हार्दिक की साझेदारी का भी लाभ लेना चाहिए। यह एक दमदार कहानी बताएगी।’