facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

T20 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड, USA को 10 विकेट से रौंदा

गत चैंपियन इंग्लैंड ने रविवार को आईसीसी टी वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही यूएसए (USA) को 10 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Last Updated- June 23, 2024 | 11:08 PM IST

ENG vs USA, T20 World Cup: क्रिस जॉर्डन के चार विकेट के बाद कप्तान जोस बटलर की 38 गेंद में नाबाद 83 रन की तूफानी पारी के दम पर यूएसए को रौंदते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई।

गत चैंपियन इंग्लैंड ने रविवार को आईसीसी टी वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही यूएसए (USA) को 10 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बटलर ने छह चौके और सात छक्के लगाए। इसमें से पांच छक्के नौवें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह के खिलाफ आए। बटलर ने हरमीत सिंह को लगातार पांच छक्के लगाए जिससे इंग्लैंड की टीम ने मात्र 9.4 ओवर में 116 रन का मामूली लक्ष्य हासिल कर लिया।

इससे पहले अपना वापसी मैच खेलते हुए तेज गेंदबाज जॉर्डन ने 4/10 के निर्णायक स्पैल में हैट-ट्रिक हासिल ली जिससे इंग्लैंड ने टूर्नामेंट को को-होस्ट कर रही अमेरिकी टीम को 115 रनों पर ही रोक दिया।

मार्क वुड के स्थान पर वापसी करते हुए जॉर्डन ने अंतिम ओवर में पांच गेंदों में से चार गेंद चार विकेट लिए। उन्होंने 2.5 ओवर में मात्र 10 रन देकर चार विकेट चटके। दूसरी तरफ यूएसए की टीम 18.5 ओवर में ही सिमट गयी।

इसके अलावा आदिल राशिद ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि सैम कुरेन (23 रन देकर 2 विकेट) ने भी दो विकेट लिए।

First Published - June 23, 2024 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट