न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप के पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया । घुटने की चोट से जूझ रहे केन विलियमसन पहले मैच में नहीं खेलेंगे जिनकी जगह लाथम कप्तानी कर रहे हैं ।
लॉकी फर्ग्युसन भी चोट के कारण बाहर हैं जबकि ईश सोढी और टिम साउदी भी नहीं खेल रहे हैं । इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स कूल्हे की चोट के कारण बाहर हैं । गुस एटकिंसन, रीसे टॉपली, डेविड विले भी अंतिम एकादश में नहीं हैं ।