Cricket

ENG vs AFG: World Cup में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर! अफगानिस्तान ने विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को दी शिकस्त

अफगानिस्तान ने इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 15, 2023 | 10:34 PM IST

Eng Vs AFG ODI Match: वर्ल्ड कप 2023 (ICC World) में उस समय बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंग्लैंड को 9वीं रैंक वाली टीम अफगानिस्तान ने हरा दिया।

सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन के बाद मुजीबुर रहमान की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को गत चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया।

लंबे समय तक युद्ध की विभीषिका झेलने और राहत शिविरों के अलावा अपने ‘दूसरे घर’ भारत में क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले अफगान खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना लिख डाला और उसके साक्षी रहे अरूण जेटली स्टेडियम पर उनकी हौसलाअफजाई करने पहुंचे 25000 से अधिक दर्शक।

पहले दोनों मैच हारकर यहां आई अफगानिस्तान टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इंग्लैड को उन्नीस साबित कर दिया । अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 49 . 5 ओवर में 284 रन बनाये । जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर आउट हो गई।

राशिद खान ने जैसे ही मार्क वुड को बोल्ड किया , खुशी से उछलते अफगान क्रिकेटरों के चेहरों पर साफ था कि यह जीत उनके और उनके देश के लिये कितने मायने रखती है। इंग्लैंड के लिये हैरी ब्रूक (61 गेंद में 66 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका । वहीं अफगानिस्तान के लिये पहले 16 गेंद में 28 रन बनाने वाले मुजीबुर ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए तीन विकेट चटकाये ।

अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने छह ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिये । इससे पहले दोनों टीमों का सामना सिडनी में 2015 विश्व कप में और 2019 में मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप में हुआ था और इंग्लैंड ने क्रमश: नौ विकेट और 150 रन से जीत दर्ज की थी ।

इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर की पहली गेंद पर फजलहक फारूकी ने जॉनी बेयरस्टो (तीन) को पवेलियन भेज दिया । वहीं 33 के स्कोर पर उसका दूसरा विकेट जो रूट के रूप में गिरा जिन्हें मुजीबुर रहमान ने बोल्ड किया । फॉर्म में चल रहे डेविड मलान को अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने इब्राहिम जदरान के हाथों लपकवाया । मलान ने 39 गेंद में 32 रन बनाये । इंग्लैंड को सबसे करारा झटका तेज गेंदबाज नवीनुल हक ने दिया जब 18वें ओवर में कप्तान जोस बटलर सिर्फ नौ रन का योगदान देकर बोल्ड हो गए ।

लियाम लिविंगस्टोन (10) और सैम कुरेन (10) को क्रमश: राशिद खान और नबी ने पवेलियन भेजा । अफगानिस्तान के गेंदबाजों का इस कदर दबदबा था कि उसकी पारी का पहला छक्का 31वें ओवर में लगा जब हैरी ब्रूक ने मुजीबुर की गेंद को सीमा पार पहुंचाकर इंग्लैंड का स्कोर 150 रन तक पहुंचाया । ब्रूक ने 61 गेंद में 66 रन बनाये जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था ।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published : October 15, 2023 | 10:16 PM IST