facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथ

DC vs KKR: दोनों टीमों के बीच बुधवार को होगी भिड़ंत; जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, मौसम कल हाल और कैसा है पिच का मिजाज

DC vs KKR: आईपीएल (IPL) के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नेनाईट राइडर्स एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 32 मुकाबलें खेलें हैं।

Last Updated- April 02, 2024 | 11:03 PM IST
KKR

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स (DC) बुधवार यानी 16 अप्रैल को विशाखापत्तनम में आईपीएल 2024 के 16वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर के खिलाफ अपने पिछले पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है।

बता दें कि इस सीज़न के आईपीएल में दो मैचों के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की बजाय विजाग दिल्ली कैपिटल्स के लिए “होम ग्राउंड” है।

डीसी अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर आईपीएल 2024 के पहले अंक हासिल करने के बाद इस मैच में आगे बढ़ रही है। दिल्ली के 192 के लक्ष्य को सीएसके ने पार नहीं कर सकी थी और 20 रन से मैच हार गयी।

केकेआर की बात करें तो पहले दो मैचों में उनकी बल्लेबाजी की गहराई देखने लायक थी। वे अच्छे किस्मत से जीतने में सफल रहे क्योंकि हर्षित राणा ने SRH के खिलाफ अंतिम ओवर में अपना संयम बनाए रखा।

Also Read: RCB vs LSG: मयंक यादव ने फिर से बल्लेबाजों को स्पीड से छकाया, फेंकी 156.7 की रफ्तार वाली गेंद

अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है KKR

केकेआर और आरआर अब केवल दो टीमें हैं जिन्होंने सीजन में अब तक एक भी गेम नहीं हारा है। नाइट राइडर्स को विशेषकर होम ग्राउंड से बाहर जीत की लय बरकरार रखने की जरूरत है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी ?

आईपीएल (IPL) के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नेनाईट राइडर्स एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 32 मुकाबलें खेलें हैं। इन 32 मैचों में से दिल्ली ने 15 जीते हैं जबकि कोलकाता 16 मौकों पर विजयी रही है। यह पहली बार है जब दोनों टीमें विजाग के मैदान पर एक-दूसरे का सामना करेंगे।

DC vs KKR पिच रिपोर्ट

आईपीएल की ज्यादातर पिचों के विपरीत विजाग की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए बहुत ज्यादा सहायता प्रदान करती है। तेज गेंदबाज मैच के पहले भाग में स्विंग का आनंद ले सकते हैं जबकि स्पिनर बाद में शाम को टर्न का आनंद लेंगे। साथ ही यह बल्लेबाजों को काफी सपोर्ट भी प्रदान करता है।

इस स्थान पर खेले गए पिछले आईपीएल मैच में सीएसके के मथीशा पथिराना ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके थे। डीसी के मुकेश कुमार ने भी 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए।

DC vs KKR मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

मैच शुरू होने पर विजाग में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, वास्तविक अहसास 35 डिग्री के आसपास होगा। यह पूरे मैच के दौरान लगभग एक जैसा ही रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है जबकि ह्यूमिडिटी 88% पर बहुत ज्यादा होगी। हवा की क्वालिटी भी अच्छी रहेगी।

First Published - April 2, 2024 | 4:09 PM IST

संबंधित पोस्ट