facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

DC vs KKR: दोनों टीमों के बीच बुधवार को होगी भिड़ंत; जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, मौसम कल हाल और कैसा है पिच का मिजाज

DC vs KKR: आईपीएल (IPL) के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नेनाईट राइडर्स एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 32 मुकाबलें खेलें हैं।

Last Updated- April 02, 2024 | 11:03 PM IST
KKR

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स (DC) बुधवार यानी 16 अप्रैल को विशाखापत्तनम में आईपीएल 2024 के 16वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर के खिलाफ अपने पिछले पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है।

बता दें कि इस सीज़न के आईपीएल में दो मैचों के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की बजाय विजाग दिल्ली कैपिटल्स के लिए “होम ग्राउंड” है।

डीसी अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर आईपीएल 2024 के पहले अंक हासिल करने के बाद इस मैच में आगे बढ़ रही है। दिल्ली के 192 के लक्ष्य को सीएसके ने पार नहीं कर सकी थी और 20 रन से मैच हार गयी।

केकेआर की बात करें तो पहले दो मैचों में उनकी बल्लेबाजी की गहराई देखने लायक थी। वे अच्छे किस्मत से जीतने में सफल रहे क्योंकि हर्षित राणा ने SRH के खिलाफ अंतिम ओवर में अपना संयम बनाए रखा।

Also Read: RCB vs LSG: मयंक यादव ने फिर से बल्लेबाजों को स्पीड से छकाया, फेंकी 156.7 की रफ्तार वाली गेंद

अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है KKR

केकेआर और आरआर अब केवल दो टीमें हैं जिन्होंने सीजन में अब तक एक भी गेम नहीं हारा है। नाइट राइडर्स को विशेषकर होम ग्राउंड से बाहर जीत की लय बरकरार रखने की जरूरत है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी ?

आईपीएल (IPL) के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नेनाईट राइडर्स एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 32 मुकाबलें खेलें हैं। इन 32 मैचों में से दिल्ली ने 15 जीते हैं जबकि कोलकाता 16 मौकों पर विजयी रही है। यह पहली बार है जब दोनों टीमें विजाग के मैदान पर एक-दूसरे का सामना करेंगे।

DC vs KKR पिच रिपोर्ट

आईपीएल की ज्यादातर पिचों के विपरीत विजाग की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए बहुत ज्यादा सहायता प्रदान करती है। तेज गेंदबाज मैच के पहले भाग में स्विंग का आनंद ले सकते हैं जबकि स्पिनर बाद में शाम को टर्न का आनंद लेंगे। साथ ही यह बल्लेबाजों को काफी सपोर्ट भी प्रदान करता है।

इस स्थान पर खेले गए पिछले आईपीएल मैच में सीएसके के मथीशा पथिराना ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके थे। डीसी के मुकेश कुमार ने भी 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए।

DC vs KKR मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

मैच शुरू होने पर विजाग में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, वास्तविक अहसास 35 डिग्री के आसपास होगा। यह पूरे मैच के दौरान लगभग एक जैसा ही रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है जबकि ह्यूमिडिटी 88% पर बहुत ज्यादा होगी। हवा की क्वालिटी भी अच्छी रहेगी।

First Published - April 2, 2024 | 4:09 PM IST

संबंधित पोस्ट