facebookmetapixel
AI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आयाट्रंप की शांति पहल से भारत की दूरी, कूटनीतिक संकेत क्या हैं?

CSK vs KKR: सुपर किंग्स के सामने नाईट राइडर्स की चुनौती, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 29 आईपीएल मैच खेले हैं। इनमें से CSK ने 18 और KKR ने 10 मैच जीते हैं।

Last Updated- April 07, 2024 | 3:34 PM IST
CSK vs KKR

CSK vs KKR; Tomorrow’s IPL Match: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 8 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक स्टेडियम में भिड़ेंगे। कोलकाता की योजना अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेगी जबकि चेन्नई लगातार तीसरी हार से बचने की कोशिश करेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं और उनमें से 2 में जीत हासिल की है। ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने पहले 2 मैच जीते। हालांकि, बाद में चेन्नई दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ लगातार दो मैच हार गए।

कोलकाता दूसरे और चेन्नई तीसरे नंबर पर

वहीं, कोलकाता ने अब तक खेले अपने तीनों मैच जीते हैं। शाहरुख़ खान की टीम +2.518 के विशाल नेट रन रेट (NRR) के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है जबकि सीएसके दो हार के बावजूद +0.517 के एनआरआर के साथ तीसरे नंबर पर है।

CSK vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई का पलड़ा भारी

चेन्नई और कोलकाता ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 29 आईपीएल मैच खेले हैं। इनमें से सीएसके ने 18 और केकेआर ने 10 जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। केकेआर के खिलाफ चेन्नई का अब तक का टॉप स्कोर 235 है और सीएसके के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 202 है। दोनों के बीच पिछले 5 मैचों में से सीएसके ने 3 में जीत हासिल की है।

CSK vs KKR: पिच रिपोर्ट

चेपॉक की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान अवसर प्रदान करेगी। हालांकि, यह आमतौर पर सूखी रहती है जिससे स्पिनरों को मदद मिलती है। बाद में पिच धीमी हो जाती है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी और कठिन हो जाता है।

इस मैदान पर 60.56% विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। अब तक तेज गेंदबाजों ने 516 विकेट लिए हैं जबकि स्पिनरों ने 336 विकेट लिए हैं। पहली पारी का एवरेज स्कोर 164 है।

CSK vs KKR: कैसा रहेगा मौसम ?

मैच शुरू होने के समय पर चेन्नई में तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा। यह पूरे मैच के दौरान लगभग एक जैसा ही रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है जबकि ह्यूमिडिटी 83% रहेगी। AccuWeather के अनुसार हवा की गुणवत्ता खराब रहेगी।

First Published - April 7, 2024 | 3:30 PM IST

संबंधित पोस्ट