22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के साथ IPL 2024 का 17वां एडिशन शुरू होने वाला है। इस रोमांचक टूर्नामेंट को और भी खास बनाने के लिए, स्टार स्पोर्ट्स, जो IPL 2024 का आधिकारिक टीवी ब्रॉडकास्टर है, ने एक स्टार-स्टडेड कॉमेंट्री पैनल बनाया है। इसमें कई लीजेंडरी क्रिकेटर्स शामिल हैं।
सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और इयान बिशप जैसे दिग्गज क्रिकेटर टीवी स्क्रीन पर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। वहीं, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ एशेज राइवेलरी की रोमांचक कहानियों से माहौल को गर्माएंगे।
स्टार स्पोर्ट्स ने 150 ब्रॉडकास्टर की एक लिस्ट जारी की है जो 20 कंबाइन फ़ीड में लाइव कमेंट्री करेंगे। अंग्रेजी और हिंदी के अलावा, स्टार स्पोर्ट्स तमिल, कन्नड, तेलुगु, मराठी, गुजराती, मलयालम और बंगाली में भी लाइव एक्शन दिखाएगा।
आईपीएल 2024 कमेंटेटरों की पूरी लिस्ट
स्टार स्पोर्ट्स के लिए आईपीएल 2024 में इंग्लिश कमेंट्री पैनल:
इंटरनेशनल
स्टीव स्मिथ
स्टुअर्ट ब्रॉड
डेल स्टेन
जैक्स कैलिस
टॉम मूडी
पॉल कॉलिंगवुड
इंग्लिश कवरेज
सुनील गावस्कर
रवि शास्त्री
ब्रायन लारा
मैथ्यू हेडन
केविन पीटरसन
माइकल क्लार्क
संजय मांजरेकर
एरन फिंच
इयान बिशप
निक नाइट
साइमन कैटिच
डैनी मॉरिसन
क्रिस मॉरिस
सैमुअल बद्री
केटी मार्टिन
ग्रीम स्वान
दीप दासगुप्ता
हर्षा भोगले
मपुमेलेलो मबांगवा
अंजुम चोपड़ा
मुरली कार्तिक
डब्ल्यूवी रमन
नताली जर्मनोस
डेरेन गंगा
मार्क हावर्ड
रोहन गावस्कर
नेशनल प्रेजेंटर
मयंती लैंगर बिन्नी
जतिन सप्रू
तनय तिवारी
सुरेन सुंदरम
एरिन हॉलैंड
नशप्रीत कौर
स्वधा सिंह
साहिबा बाली
महासागर शर्मा
पुरनहीर दासगुप्ता
वृजेश हिरजी
सिमरन कौर
रौनक कपूर
ग्रेस हेडन
सोमांश डंगवाल
धीरज जुनेजा
हिंदी कॉमेंटेटर
हरभजन सिंह
इरफ़ान पठान
अंबाती रायडू
रवि शास्त्री
सुनील गावस्कर
वरुण एरोन
मिताली राज
मोहम्मद कैफ
संजय मांजरेकर
इमरान ताहिर
वसीम जाफ़र
गुरकीरत मान
उन्मुक्त चंद
विवेक राज़दान
रजत भाटिया
दीप दासगुप्ता
रमन भनोट
पद्मजीत सहरावर
जतिन सप्रू