facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

IPL 2024 के पहले 10 मैचों को 35 करोड़ दर्शकों ने देखा, टूट गया पिछले सभी सीजनों का रिकॉर्ड

BARC डेटा के अनुसार, पहले 10 मैचों का लाइव प्रसारण 35 करोड़ दर्शकों ने देखा।

Last Updated- April 04, 2024 | 5:46 PM IST
IPL Titans vs Sunrisers: Gujarat Titans are in danger due to the excellent form of Sunrisers Hyderabad IPL Titans vs Sunrisers: सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार फॉर्म से गुजरात टाइटन्स को खतरा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की शुरुआत शानदार रही है, और दर्शकों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। डिज्नी स्टार, जो आईपीएल का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है, ने गुरुवार को घोषणा की कि BARC डेटा के अनुसार, पहले 10 मैचों का लाइव प्रसारण 35 करोड़ दर्शकों ने देखा।

वॉच टाइम भी बढ़ा

यह पिछले सभी एडिशन की तुलना में अधिक है, जिसमें महामारी के दौरान खेले गए सीज़न भी शामिल हैं। पहले 10 मैचों का कुल वॉच-टाइम 8,028 करोड़ मिनट दर्ज किया गया, जो पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।

डिज़्नी स्टार ने कहा कि विभिन्न फैंस-फोकस्ड पहलों, बेहतर प्रोग्रामिंग और एक प्रभावी मार्केटिंग कैंपेन के कारण, टूर्नामेंट के 17वें सीज़न के लिए मैच रेटिंग में पिछले एडिशन की तुलना में 22% की वृद्धि हुई है।

डिज़्नी स्टार के हेड-स्पोर्ट्स संजोग गुप्ता ने कहा, “हम टाटा आईपीएल 2024 के रिकॉर्ड-तोड़ व्यूइंग आंकड़ों से खुश हैं।” उन्होंने कहा कि डिज़्नी स्टार ने 17वें सीज़न की शुरुआत वहीं से की है, जहां पिछले साल इसे छोड़ा था।

उन्होंने कहा कि टाटा आईपीएल के लिए दर्शकों का जुनून और सपोर्ट जबरदस्त है। उन्होंने कहा कि एचडीआर-एन्हांस्ड 4K, इंटरैक्टिव सर्विसेज और मल्टी-प्लेटफॉर्म फैन एंगेजमेंट सहित प्रसारण और प्रोग्रामिंग इनोवेशन के माध्यम से आईपीएल देखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए डिज़्नी स्टार के प्रयासों को दर्शकों ने सराहा है।

डिज़्नी स्टार आईपीएल 2024 को 10 भाषाओं में 14 फ़ीड में प्रसारित कर रहा है

डिज़्नी स्टार आईपीएल 2024 को 10 भाषाओं में 14 फ़ीड में प्रसारित कर रहा है। इसमें बधिर, कम सुनने वाले और दृष्टिबाधित फैंस के लिए भारतीय सांकेतिक भाषा में एक फ़ीड भी शामिल है।

वे विभिन्न फैंस ग्रुप के लिए कस्टम हाइलाइट्स, लोकप्रिय यूट्यूबर कैरीमिनाटी द्वारा होस्ट किए गए “चीकी सिंगल्स” जैसे शो और सभी प्लेटफॉर्मों पर कंटेंट क्रियेटर्स के साथ सहयोग जैसे कई नई प्रोग्रामिंग पहल शुरू कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, वे 8 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए हर रविवार दोपहर को “सुपर फनडे” नाम के एक विशेष ब्रॉडकास्ट की पेशकश कर रहे हैं।

First Published - April 4, 2024 | 4:01 PM IST

संबंधित पोस्ट