facebookmetapixel
ICICI Pru Life Insurance Q3FY26 Results: मुनाफा 20% बढ़कर ₹390 करोड़, नेट प्रीमियम इनकम घटादिसंबर में रूस से तेल खरीदने में भारत तीसरे स्थान पर खिसका, रिलायंस ने की भारी कटौतीNPS में तय पेंशन की तैयारी: PFRDA ने बनाई हाई-लेवल कमेटी, रिटायरमेंट इनकम होगी सुरक्षितहर 5वां रुपया SIP से! म्युचुअल फंड्स के AUM में रिटेल निवेशकों का दबदबा, 9.79 करोड़ हुए अकाउंटBudget 2026 से पहले अच्छा मूवमेंट दिखा सकते हैं ये डिफेंस स्टॉक्स, एनालिस्ट ने कहा- BEL, HAL समेत इन शेयरों पर रखें नजरBSE ने लॉन्च किए 4 नए मिडकैप फैक्टर इंडेक्स, निवेशकों को मिलेंगे नए मौकेगिग वर्कर्स की जीत! 10 मिनट डिलीवरी मॉडल खत्म करने पर सहमत कंपनियां10 साल में कैसे SIP आपको बना सकती है करोड़पति? कैलकुलेशन से आसानी से समझेंबीमा सेक्टर में तेजी, HDFC लाइफ और SBI लाइफ बने नुवामा के टॉप पिक, जानिए टारगेट2026 में मिल सकती है बड़ी राहत, RBI 0.50% तक घटा सकता है ब्याज दरें: ब्रोकरेज

किशोरों के लिए जायडस का टीका

Last Updated- December 12, 2022 | 3:16 AM IST

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि जायडस कैडिला किशोरों (12-18 साल) के लिए जल्द ही एक नए कोविड-19 टीके की पेशकश करेगी। उसने यह भी बताया कि वयस्क आबादी को अगस्त के बाद टीका लगाने के लिए 135 करोड़ टीके की खुराकों की जरूरत होगी। यह 2.1 अरब खुराक के पहले के अनुमान का संशोधन है जिसको लेकर केंद्र ने अगस्त और दिसंबर के बीच की अवधि के लिए उम्मीद जताई थी।

केंद्र ने शीर्ष अदालत को दिए हलफनामे में कहा, ‘जायडस कैडिला डीएनए टीका तैयार कर रही है जिसने 12 से 18 साल के उम्र वर्ग के लिए क्लीनिकल परीक्षण पूरा किया है और अब यह वैधानिक मंजूरी की प्रक्रिया में आएगी। यह टीका निकट भविष्य में 12 से 18 उम्र वर्ग के बच्चों के लिए उपलब्ध हो सकता है।’ जायडस कैडिला के एक सूत्र ने बताया कि वे जल्द ही इसके टीके के अनुमोदन के लिए औपचारिक आवेदन देने की योजना बना रहे हैं।

अगस्त और दिसंबर के बीच 135 करोड़ खुराक

केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है कि 93.94 करोड़ वयस्क आबादी को टीका लगाने के लिए 186 से 188 करोड़ खुराक की जरूरत है। इनमें से 51.6 करोड़ खुराक, 31 जुलाई तक उपलब्ध करा दी जाएंगी। ऐसे में टीके की योग्य आबादी के टीकाकरण पूरा करने की के लिए लगभग 135 करोड़ खुराक की आवश्यकता होगी।

केंद्र ने कहा, ‘यह कहा गया है कि 186.6 करोड़ के इस आंकड़े में अन्य टीके शामिल नहीं हैं जो देश में आज विकास के विभिन्न चरणों में हैं और ये जल्द ही उपलब्ध हो सकते हैं।’ केंद्र ने कहा कि अब तक कोविड-19 टीकों की 34.6 करोड़ खुराक खरीदी जा चुकी हैं और इनमें कोविशील्ड की 26.6 करोड़ खुराक और कोवैक्सीन की 8 करोड़ खुराक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 1 करोड़ खुराक कोवैक्स की है। इस तरह कुल 35.6 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी। केंद्र ने कहा कि इसके अलावा मई और जुलाई के बीच करीब 16 करोड़ खुराक की उम्मीद भी की जा रही है।

सरकार भारत से बाहर बने फाइजर, जॉनसन ऐंड जॉनसन और मॉडर्ना के टीके भी खरीदने की कोशिश कर रही है। इन 135 करोड़ खुराक में से टीके की 50 करोड़ खुराक कोविशील्ड, 40 करोड़ खुराक कोवैक्सीन की होंगी। सरकार को रूस में बने स्पूतनिक-वी के 10 करोड़ खुराक की उम्मीद है। करीब 30 करोड़ खुराक बायोलॉजिकल ई के सबयूनिट टीके की हैं जबकि 5 करोड़ खुराक जायडस कैडिला की होंगी।

13 मई को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नोवावैक्स टीके की 20 करोड़ खुराक (सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार किया गया), भारत बायोटेक के नाक के टीके की 10 करोड़ खुराक, 6 करोड़ जेनोवा के एमआरएनए टीके की खुराक, जायडस के डीएनए-प्लाजमिड टीके की 5 करोड़ खुराक के अलावा 75 करोड़ खुराक कोविशील्ड, 55 करोड़ कोवैक्सीन की खुराक, स्पूतनिक वी के 15.6 करोड़ खुराक का अनुमान लगाया था। अब नोवावैक्स, जेनोवा एमआरएनए और भारत बायोटेक के नाक के टीकों को सूची से हटा दिया है और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ  इंडिया और भारत बायोटेक के कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके की खुराक की उपलब्धता भी संशोधित करते हुए इसकी मात्रा कम कर दी गई है।

First Published - June 27, 2021 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट