भारतीय जेनेरिक दवा निर्माता कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) ने शुक्रवार को अपनी उम्मीद से कहीं ज्यादा मुनाफे की रिपोर्ट दी है। यह मुनाफा खासकर अमेरिका और भारतीय बाजारों में मजबूत मांग की वजह से हुआ है।
कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ चार गुना बढ़कर 1,182 करोड़ रुपये (लगभग 142 मिलियन डॉलर) हो गया है। यह विश्लेषकों के औसत अनुमान (10.45 अरब रुपये) से कहीं ज्यादा है। कंपनी की कुल आय 10.4% बढ़कर 5,534 करोड़ रुपये हो गई है। यह भी विश्लेषकों के अनुमान (5,347 करोड़ रुपये) से ज्यादा है।
अमेरिका में कारोबार 12% और घरेलू बाजार में 8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गौर करने वाली बात ये है कि जायडस लाइफसाइंसेज, सिप्ला और डॉ रेड्डीज जैसी कंपनियां अमेरिका में ब्रिस्टल-मायर्स स्क्विब की मशहूर कैंसर की दवा रेवलीमिड के जेनेरिक वर्जन को बेचती हैं।
दरअसल, भारत और अमेरिका जायडस लाइफ की कुल कमाई का लगभग 85% हिस्सा हैं। बता दें कि भारतीय जेनेरिक दवा निर्माता कंपनियां दुनिया के सबसे बड़े दवा बाजार अमेरिका में घटती कीमतों के असर से उबर रही हैं। पिछले हफ्ते सिप्ला और डॉ रेड्डीज ने भी अपने रेवलीमिड के जेनेरिक वर्जन की मजबूत मांग के दम पर चौथी तिमाही के मुनाफे के अनुमानों को पार कर लिया था। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)