कंपनियां

Zomato और Paytm ने अधिग्रहण की चर्चाओं को किया कन्फर्म, मूवी और इवेंट बिजनेस खरीदने की है योजना

अनुमान है कि यह संभावित सौदा 1,600 करोड़ रुपये से लेकर 2,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।

Published by
आर्यमन गुप्ता   
Last Updated- June 17, 2024 | 10:53 PM IST

फूड डिलिवरी क्षेत्र की दिग्गज जोमैटो (Zomato) और पेटीएम (Paytm) ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की है कि दोनों कंपनियां फिनटेक दिगग्ज के मूवी और इवेंट टिकटिंग कारोबार के संभावित अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही हैं। दोनों कंपनियों ने सोमवार को नियामकीय सूचना में इस बात का खुलासा किया।

जोमैटो (Zomato) ने कहा ‘हम स्वीकार करते हैं कि इस सौदे के लिए हम पेटीएम के साथ चर्चा कर रहे हैं। हालांकि अभी कोई ऐसा बाध्यकारी फैसला नहीं लिया गया है। फैसले को निदेशक मंडल की मंजूरी और कानून के अनुसार खुलासे की जरूरत होगी।’

जोमैटो (Zomato) ने कहा कि यह बातचीत कंपनी के गोइंग-आउट कारोबार को और मजबूत करने के इरादे से की जा रही है और यह हमारे केवल चार मौजूदा प्रमुख कारोबारों पर ध्यान केंद्रित करने की घोषित स्थिति के अनुरूप है।

हालांकि न तो जोमैटो और न ही पेटीएम ने इस लेन-देन के मूल्यांकन का संकेत दिया। लेकिन अनुमान है कि यह संभावित सौदा 1,600 करोड़ रुपये से लेकर 2,000 करोड़ रुपये के बीच होगा और यह साल 2022 में 56.9 करोड़ डॉलर में पूरी तरह शेयरों पर आधारित सौदे में ब्लिंकइट का अधिग्रहण करने के बाद से जोमैटो की दूसरी सबसे बड़ी खरीद होगी।

इस बीच पेटीएम (Paytm) ने भी इस बात की पुष्टि की कि सौदे के लिए बातचीत चल रही है। फिनटेक प्रमुख ने कॉरपोरेट सूचना में कहा, ‘कंपनी शेयरधारक मूल्य बढ़ाने के उद्देश्य से नियमित तौर पर विभिन्न रणनीतिक अवसरों की तलाश करती है।’

First Published : June 17, 2024 | 10:22 PM IST