मुंबई की क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) अतिरिक्त 31 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए तैयार है, जिससे इसका मूल्यांकन 5 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। जो कि एक महीने पहले अपने आखिरी फंडिंग राउंड से 40 प्रतिशत की वृद्धि है। द इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इस नए फाइनैंसिंग राउंड से जेप्टो की कुल फंडिंग लगभग 1 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी, जो तीन साल पुरानी इस कंपनी के लिए दो लगातार राउंड में जुटाई गई है।
आगामी फंडिंग राउंड में प्रमुख निवेशकों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें मार्स ग्रोथ कैपिटल (Mars Growth Capital) के साथ-साथ अमेरिका की जनरल कैटलिस्ट (General Catalyst) और अन्य मौजूदा निवेशकों भी शामिल है। बता दें कि Mitsubishi UFJ Financial Group Inc और इज़राइल की Liquidity Group एक साथ मिलकर मार्स ग्रोथ कैपिटल को मैनेज करती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्स ग्रोथ कैपिटल लगभग 5 करोड़ डॉलर का निवेश कर सकता है, जबकि जनरल कैटलिस्ट लगभग 20 करोड़ डॉलर का योगदान दे सकता है। राउंड का कुल आकार 35 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है, जिसमें मौजूदा निवेशकों और कुछ हाई नेट वर्थ वाले खुदरा निवेशकों की भागीदारी शामिल हो सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, फंडिंग की शर्तों में एक प्रतिबंध शामिल है, जो जेप्टो को पिछले फंडिंग राउंड के 90 दिनों के भीतर एक नए राउंड में 35 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम जुटाने से रोकता है, भले ही कंपनी का मूल्यांकन अधिक ही क्यों न हो। यह उपाय मौजूदा निवेशकों को उनकी हिस्सेदारी कम होने से बचाने के लिए बनाया गया है।
मार्स ग्रोथ कैपिटल, जिसने पहले जेटवर्क (Zetwerk) और एरुडिटस (Eruditus) जैसी भारतीय यूनिकॉर्न में निवेश किया है, जनरल कैटालिस्ट के साथ शामिल होगा, जिसने Cred में निवेश किया है। डील के हिस्से के रूप में, जनरल कैटलिस्ट के पार्टनर और व्हाट्सएप के पूर्व चीफ बिजनेस ऑफिसर, नीरज अरोड़ा, जेप्टो के बोर्ड में शामिल होंगे।
जेप्टो ने जून के अंत में निवेशकों के एक समूह से 66.5 करोड़ डॉलर जुटाए, जिससे इसका मूल्यांकन पिछले साल अगस्त में 1.4 अरब डॉलर से बढ़कर 3.6 अरब डॉलर हो गया, जो कि दोगुने से भी ज्यादा है। एक साल में, जेप्टो के मूल्यांकन में 3.5 गुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है, जो क्विक कॉमर्स की मांग में तेजी से वृद्धि के कारण संभव हुआ है। अब इस नए फंडिंग राउंड से जेप्टो की कुल फंडिंग लगभग 1 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी।