क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न जेप्टो ने दीवाली सप्ताह के दौरान हर रोज 20 लाख से ज्यादा ऑर्डर पूरे किए। जेप्टो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित पालिचा के अनुसार कंपनी ने सभी व्यस्त दिनों में अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत अधिक ऑर्डर भी आपूर्ति किए।
शीर्ष अधिकारी के अनुसार इससे पहले कंपनी के ऑर्डर की संख्या कभी भी 20 लाख प्रतिदिन के पार नहीं गई थी। दीवाली से पहले इस प्लेटफॉर्म ने 18 अक्टूबर को 20.1 लाख, 19 अक्टूबर को 23.7 लाख और 20 अक्टूबर को 21.3 लाख ऑर्डर दर्ज किए।
पालिचा ने कहा, ‘इस दीवाली, हमने लगातार सभी सबसे व्यस्त दिनों में अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत अधिक दैनिक ऑर्डर पूरे किए, जबकि प्रति ऑर्डर का एब्सोल्यूट कैश बर्न काफी कम बनाए रखा। हमारी तरक्की हमें लगातार कई तिमाहियों में 20 प्रतिशत से ज्यादा ऑर्डर वॉल्यूम वृद्धि देने में आत्मविश्वास देती है। साथ ही एबिटा, ऑपरेटिंग कैश फ्लो और फ्री कैश फ्लो में लगातार सुधार हो रहा है।’
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार इस समय इटर्नल का ब्लिंकइट क्विक कॉमर्स बाजार में सबसे आगे है। इसके बाद जेप्टो और स्विगी इंस्टामार्ट का नंबर है। हालांकि इंस्टामार्ट ने व्यापक बिक्री का आंकड़ा साझा नहीं किया है, लेकिन इसने धनतेरस के दौरान सोने और चांदी के सिक्कों की बिक्री में पांच गुना वृद्धि दर्ज करने की बात कही थी, जो साल-दर-साल की मांग में भारी उछाल को दर्शाता है।
इसके अलावा, क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म बिगबास्केट ने दीवाली सीजन के दौरान जबरदस्त बिक्री दर्ज की है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स सामान आपूर्ति में साल-दर-साल 500 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसमें भी सबसे ज्यादा बिक्री आईफोन की रही। फ्लिपकार्ट मिनट्स ने भी त्योहारी सीजन में साप्ताहिक ऑर्डर में डेढ़ गुना वृद्धि दर्ज की है, जिसमें त्योहारी सप्ताह (18-22 अक्टूबर) के बीच 19.37 लाख से ज्यादा विशेष ऑर्डर दिए गए।