कंपनियां

TATA Motors के थोक बिक्री के आंकड़े जारी, सुनकर आपको दुख होगा

टाटा मोटर्स समूह ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही की अपनी वैश्विक थोक बिक्री के आंकड़े घोषित किए हैं।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 09, 2025 | 11:29 PM IST

टाटा मोटर्स समूह ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही की अपनी वैश्विक थोक बिक्री के आंकड़े घोषित किए हैं। जगुआर लैंड रोवर समेत उसकी कुल बिक्री 3,41,791 वाहन रही है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 1 फीसदी की नरम वृद्धि दर्शाती है।

टाटा दाइवू रेंज समेत टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 97,535 वाहन हो गई जो वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के मुकाबले 1 फीसदी की गिरावट है।

टाटा समूह के यात्री वाहनों (इलेक्ट्रिक वाहनों समेत) की वैश्विक थोक बिक्री में 1 फीसदी का इजाफा हुआ है और वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में इनकी बिक्री 1,39,829 वाहन रही। तिमाही के दौरान जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक थोक बिक्री 3 फीसदी बढ़ी।

TVS Motors के Dec 2024 के आंकड़े आ गए, Oct- Nov 2024 में बनाया था रिकॉर्ड, देखें…तिमाही-छमाही की बैलेंस शीट

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के Headcounts को लेकर आई बड़ी खबर, कंपनी ने चुप्पी साधी

TATA की इस कंपनी के CEO का खुलासा, हजार करोड़ का है Revenue target

First Published : January 9, 2025 | 11:07 PM IST