कंपनियां

Wipro Q4 Results: Wipro के मार्च तिमाही के मुनाफे में आई मामूली गिरावट

Published by
भाषा
Last Updated- April 27, 2023 | 5:26 PM IST

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ (Net profit) 0.4 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 3,074.5 करोड़ रुपये रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने 26.96 करोड़ इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद (buyback) की भी घोषणा की है।

Wipro ने गुरुवार को शेयर बाजारों को जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों की जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,087.3 करोड़ रुपये रहा था।

Wipro के मुताबिक, मार्च तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 11.17 प्रतिशत बढ़कर 23,190.3 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 7.1 प्रतिशत गिरकर 11,350 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 90,487.6 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया जो वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 14.4 प्रतिशत अधिक है।

Also read: Godrej Consumer Products कर सकती है रेमंड के FMCG कारोबार का अधिग्रहण

Wipro के निदेशक मंडल ने 26.96 करोड़ इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद 445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये शेयर कुल चुकता इक्विटी शेयरों का 4.91 प्रतिशत हैं। शेयर पुनर्खरीद (share buyback) पर करीब 12,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

कंपनी ने कहा कि उसके प्रवर्तक समूह (promoter group) और प्रवर्तक सदस्यों (Members of the promoter) ने प्रस्तावित शेयर पुनर्खरीद प्रक्रिया में शामिल होने की मंशा जताई है।

First Published : April 27, 2023 | 5:26 PM IST