facebookmetapixel
1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरीPM Internship Scheme का तीसरा चरण जनवरी में शुरू होने की उम्मीद, हो सकते हैं बदलाव2025 में UPI ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, लेनदेन में 30% से ज्यादा उछालStocks To Watch: Sapphire Foods से लेकर NMDC तक, आज फोकस में रहेंगे ये 10 शेयरPPF–SSY पर नहीं बदली दरें, जमा ब्याज घटाने को लेकर बैंकों में दुविधानवंबर तक इंडस्ट्री को क्रेडिट 9.6% बढ़ा, MSME में बनी मजबूत मांगStock Market Today: एशियाई बाजारों में तेजी, गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत; आज चढ़ेगा बाजार ?SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगाया

वेस्टसाइड 37 शहरों में दस्तक देने को है तैयार

Last Updated- December 07, 2022 | 5:00 AM IST

टाटा समूह की रिटेल कंपनी वेस्टसाइड की योजना विस्तार के अगले चरण में 37 और शहरों में स्टोर खोलने की है।


इसी कवायद में आगे बढ़ते हुए वेस्टसाइड मदुरै में फ्रैंचाइजी स्टोर के जरिये उतरने जा रही है। गौतरलब है कि मदुरै शहर इन दिनों राज्य में सबसे महत्वपूर्ण व्यावसायिक केन्द्र के रूप में सामने उभर कर आ रहा है।

कंपनी की योजना

भारत में छोटे और मझोले शहरों और कस्बों में तेजी से अर्थव्यवस्था के कारण रिटेल कंपनियां तेजी से संभावित ग्राहकों की तलाश में इन शहरों की ओर बढ़ रही हैं। इन शहरों में मौजूद बाजार के साथ वेस्टसाइड को विकास और मुनाफा दोनों मिलने की उम्मीद है। वेस्टसाइड ने 2007 में मैसूर में फ्रैंचाइजी के साथ प्रयोगात्मक प्रयास किया था। मैसूर में फ्रैंचाइजी को मिली सफलता से वेस्टसाइड ने फैसला लिया कि वह देशभर में फ्रैंचाइजी योजना के साथ आगे बढ़ेगी।

इन शहरों में भी वेस्टसाइड

कारोबार संघ की निवेश संभावनाओं, ग्राहकों की खर्च करने की क्षमता और उपभोग करने के तौर-तरीकों के आधार पर वेस्टसाइड ने इन शहरों का चयन किया है। इन शहरों में इलाहबाद, पटना, गुवाहाटी, देहरादून, मदुरै, कोल्हापुर, जम्मू, बरेली, अलीगढ़, कोच्चि, पुडुचेरी, तिरुवनंतपुरम और सेलम शामिल हैं।

इन शहरों में वेस्टसाइड के स्टोर लगभग 8 हजार से 12 हजार वर्गफुट जगह पर बनाए जाएंगे और हर स्टोर पर शुरुआती निवेश के रूप में 1.5 से 2 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। इन शहरों के लिए वेस्टसाइड फ्रैंजाइजियों के प्रस्ताव मंगवाने की प्रक्रिया में है।

ट्रेंड की मार्केटिंग प्रमुख नीति चोपड़ा का कहना है, ‘हमें विश्वास है कि मदुरै बाजार में बड़े कारोबार की संभावनाएं हैं। इस शहर में ग्राहक आधुनिक तौर-तरीकों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और वे खर्च करने को भी तैयार हैं। लेकिन अभी तक उनकी पहुंच किसी फैशनेबल स्टोर तक नहीं थी। इसलिए, इस कारोबार मॉडल (फ्रैंचाइजी) से हमारा उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचने का है और उन्हें किफायती दामों में विश्व-स्तरीय शॉपिंग का अनुभव कराने का है।’

इन स्टोरों के बनने में लगने वाले समय के दौरान वेस्टसाइड फ्रैंचाइजियों की मदद कर्मचारियों की नियुक्ति करने, बिक्री को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग और प्रमोशन सहायता देने में, माल की भराई, सूचना प्रौद्योगिकी और मर्केंडाइज सहायता में  करेगी। वेस्टसाइड फ्रैंचाइजियों और स्टोर में काम करने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण देने में भी निवेश करेगी।

First Published - June 10, 2008 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट