facebookmetapixel
धान के रकबे को पाम में बदलने की सिफारिश, 2047 तक 50% आत्मनिर्भरता का लक्ष्यNICDC बना रहा 20 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचिWaaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाई

WazirX: बैठक की मांगी अनुमति

WazirX की मूल कंपनी जेट्टाई ने सिंगापुर उच्च न्यायालय में लेनदारों की बैठक के लिए आवेदन किया

Last Updated- December 10, 2024 | 10:49 PM IST
WazirX संकट से सख्ती की मांग बढ़ी, 50 प्रतिशत परिसंप​त्तियों की हुई चोरी, With WazirX under fire, calls for legal recourse, regulations grow stronger

संकटग्रस्त क्रिप्टो एक्सचेंज फर्म वजीरएक्स की मूल कंपनी जेट्टाई ने सिंगापुर उच्च न्यायालय में आवेदन दाखिल किया है। कंपनी ने अपने लेनदारों की बैठक बुलाने के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी है। इस बैठक से कंपनी को अपने डूबे हुए रकम की वसूली के लिए एक व्यवस्थित योजना पेश करने और अदालत से मंजूरी मिलने के बाद मतदान के लाने में मदद मिलेगी।

व्यवस्था की योजना के हिस्से के रूप में लेनदारों को 10 कारोबारी दिनों के भीतर उपलब्ध चल परिसंपत्तियों की शुरुआती जानकारी दी जाएगी। लेनदारों को एक रिकवरी टोकन दिया जाएगा दिससे वे कंपनी के वसूली के प्रयासों के हिस्से के तौर पर इसे भुना सकेंगे। जेट्टाई ने एक नया डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज (डीईएक्स) पेश करने की भी योजना बनाई है और कहा है कि इससे होने वाले मुनाफे को वसूली के उपयोग में लगाया जाएगा।

योजना को मंजूरी के लिए 75 फीसदी लेनदारों के बहुमत की जरूरत होगी। योजना मंजूर होने के बाद कंपनी इसकी मंजूरी के लिए अदालत में आवेदन दाखिल करेगी। प्लेटफॉर्म के कुल मिलाकर 43 लाख लेनदार हैं। इस साल जुलाई में प्लेटफॉर्म पर सेंधमारी से कंपनी को 23 करोड़ डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ था, जिसके बाद कंपनी ने यह वसूली की योजना बनाई है।

लेनदार वे निवेशक हैं जो साइबर हमले से प्रभावित उपयोगकर्ता हैं। सितंबर में सिंगापुर उच्च न्यायालय ने कंपनी को चार महीने की मोहलत दी। इस अवधि के दौरान संकटग्रस्त कंपनी को कानून कार्रवाई की चिंता किए बिना अपने कारोबार के पुनर्गठन की उम्मीद है।

First Published - December 10, 2024 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट