भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक वोडाफोन आइडिया (VI) ने HCLSoftware के साथ एक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत HCLSoftware 4G और 5G नेटवर्क को और स्मार्ट और अधिक प्रभावी बनाने के लिए VI की मदद करेगी। HCLSoftware, HCLTech की सॉफ्टवेयर बिजनेस यूनिट है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि VI, HCLTech के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म HCL ANA का उपयोग करके मुश्किल मल्टी-वेंडर, मल्टी-टेक्नोलॉजी और मल्टी-लेयर्ड नेटवर्क को रोकने में आसान बनाएगा, जिससे सुचारू और प्रभावी नेटवर्क चलाने में मदद मिलेगी।
इस सहयोग से VI और उसके यूजर्स को कई लाभ मिल सकते हैं। HCL ANA प्लेटफॉर्म एक ओपेन आर्किटेक्चर है और यह VI को अपने नेटवर्क को स्वतंत्र रूप से प्रबंधित और स्वचालित (automate) करने की क्षमता देगा। इसके अलावा यह ऊर्जा की बचत करने में मदद करेगा, जिससे कंपनी की लागत घटेगी और नेटवर्क अधिक टिकाऊ बनेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि VI के ग्राहक तेज और अधिक विश्वसनीय नेटवर्क का फायदा ले सकेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए VI के CTO ने कहा, “HCLSoftware के साथ यह साझेदारी वोडाफोन आइडिया के लिए एक बड़ा कदम है। AI से लैस HCL ANA प्लेटफॉर्म हमारे नेटवर्क संचालन को आसान बनाएगा और हमारे कस्टमर्स को एक बेहतर नेटवर्क की सुविधा देगा। यह VI की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है कि वह उन्नत, मेड-इन-इंडिया टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सेवाओं को बेहतर बनाएगा, लागत घटाएगा।”
कंपनी को उम्मीद है कि यह साझेदारी VI के अपने यूजर्स को एक बेहतरीन नेटवर्क देने में मदद करेगी और इसकी मदद से कंपनी दोबारा टेलिकॉम सेक्टर के गेम में रेस में आ सकेगी।
HCLSoftware इनोवेशन के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था HCLTech की सॉफ्टवेयर डिवीजन है। बता दें कि HCLSoftware 20,000 से अधिक संगठनों को सेवा देती है, जिनमें से अधिकांश Fortune 100 कंपनियां और लगभग आधी Fortune 500 कंपनियां शामिल हैं।
VI के शेयर मंगलवार (14 जनवरी) को बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 7 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 8.30 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए। दोपहर 3 बजे यह 0.50 रुपये या 6.46% चढ़कर 8.24 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। स्टॉक की परफॉर्मेंस पिछले एक महीने में लगभग सपाट रही है। जबकि बीते एक साल में शेयर 7% से ज्यादा गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 19.15 रुपये और 52 वीक लॉ 6.60 रुपये है।
वहीं, HCLTech के शेयर मंगलवार को बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 10% तक लुढ़क गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आई है। दोपहर 3 बजे HCLTech के शेयर 172.45 रुपये या 8.69% गिरकर 1812.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,011 रुपये जबकि लो 1,235 रुपये है।