कंपनियां

Vodafone Idea का धमाका: आधी रात से दोपहर तक अनलिमिटेड डेटा, नया प्लान हुआ लॉन्च

फिलहाल ये प्लान्स महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा में उपलब्ध हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 03, 2025 | 8:47 PM IST

अगर आप भी इंटरनेट के दीवाने हैं और आधी रात को ब्राउजिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग का आनंद लेते हैं, तो वोडाफोन आइडिया (Vi) ने आपके लिए कुछ खास पेश किया है। Vi ने अपने नए सुपरहीरो प्लान्स लॉन्च किए हैं, जो आपको रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का मजा देंगे।

क्या खास है इन प्लान्स में?

वोडाफोन आइडिया के नए प्लान्स में आपको हर दिन आधी रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके अलावा, दिन के बाकी समय के लिए 2GB हाई-स्पीड डेटा की लिमिट भी दी गई है। खास बात यह है कि हफ्ते के दौरान अगर आपका डेटा बच जाता है, तो उसे आप वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे Vi ने वीकेंड बोनस नाम दिया है।

कितने का पड़ेंगे ये प्लान?

वोडाफोन आइडिया के इन नए प्लान्स में ₹3,599 का प्लान सिर्फ अनलिमिटेड डेटा और इंटरनेट का फायदा देता है। अगर आप एंटरटेनमेंट के शौकीन हैं, तो ₹3,699 के प्लान में डेटा के साथ Disney+ Hotstar Mobile का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं, ₹3,799 के प्लान में डेटा के साथ Amazon Prime Lite का 1 साल का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

कहां मिलेगा ये ऑफर?

फिलहाल ये प्लान्स महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा में उपलब्ध हैं।

क्यों खास हैं ये प्लान्स?

Jio और Airtel जैसे प्रतिद्वंद्वी पहले ही 5G अनलिमिटेड डेटा दे रहे हैं, लेकिन Vi ने इस अनोखे तरीके से 4G ग्राहकों को लुभाने का दांव खेला है। अगर आप देर रात इंटरनेट पर गेमिंग, मूवी स्ट्रीमिंग या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो ये प्लान्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published : January 3, 2025 | 8:47 PM IST