कंपनियां

Indus Towers में अपनी 2.3 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी बेचना चाहता है Vodafone Group

वोडाफोन ग्रुप भारत के Indus Towers में अपनी 21.5% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के ज़रिए बेचने का प्रयास करेगा, बैंक ऑफ अमेरिका, मॉर्गन स्टेनली और बीएनपी पारिबा को किया हायर

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 14, 2024 | 4:29 PM IST

वोडाफोन ग्रुप अपना कर्ज चुकाने के लिए अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट ब्लॉक डील के ज़रिए भारत की Indus Towers में अपनी पूरी 2.3 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रहा है। Vodafone के पास अभी Indus Towers कंपनी के 21.5% शेयर हैं, जिसकी कीमत शुक्रवार को मुंबई में शेयर बाजार के भाव के हिसाब से 2.3 बिलियन डॉलर है।

सूत्रों के मुताबिक, अभी ये तय नहीं है कि वो कितनी हिस्सेदारी बेचेगा, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि बाजार में इसकी मांग कितनी है। सूत्रों के मुताबिक अभी इसकी मांग का पता लगाया जा रहा है।

वोडाफोन ग्रुप (भारत या ब्रिटेन) और इंडस टावर्स ने इस खबर पर अभी कोई कॉमेंट नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक वोडाफोन अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में बड़ी मात्रा में बेचे जाने वाले शेयरों (ब्लॉक डील) के ज़रिए अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहता है।

इस काम के लिए उसने बैंक ऑफ अमेरिका, मॉर्गन स्टेनली और बीएनपी पारिबा को हायर किया है। हालांकि इन बैंकों ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि वोडाफोन ने पिछले साल 2022 में अपनी पूरी 28% हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया था, लेकिन अभी तक वो थोड़ा ही बेच पाया है। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published : June 14, 2024 | 4:06 PM IST