facebookmetapixel
बॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान

वोडा आइडिया : सरकारी सहायता का इंतजार

Last Updated- December 12, 2022 | 1:08 AM IST

वोडाफोन आइडिया को सरकारी सहायता के संबंध में अभी कैबिनेट नोट तैयार नहीं हुआ है। हालांकि दूसरंचार विभाग और वित्त मंत्रालय के बीच इस पर चर्चा अग्रिम चरण में पहुंच गई है। पिछले हफ्ते उम्मीद की जा रही थी कि पैकेज का मामला कैबिनेट तक पहुंच जाएगा और उसकी घोषणा हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि विभाग इस पर सतर्कता से आगे बढ़ा चाह रहा है।
कैबिनेट नोट बनाने में केंद्र सरकार की चुनौती राहत पैकेज बनाने को लेकर है। एक आला अधिकारी ने यह जानकारी दी। साथ ही इस संबंध में कोई नजीर भी नहीं है। केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र की कंपनी के लिए अपने बजट की रकम का इस्तेमाल कर पैकेज कभी नहीं बनाया है, ऐसे में किसी भी विकल्प पर विचार नहीं हो रहा है, जिसमें समायोजित सकल राजस्व के भुगतान पर मोहलत और स्पेक्ट्रम यूजेज चार्जेज में कमी का मामला शामिल है, जिस पर नजीर उपलब्ध है। विकल्प हमेशा से यह रहा है कि कर से संबंधित पेशकश की जाए और वह भी क्षेत्रीय समर्थन के तौर पर। वोडाफोन आइडिया पर बैंकों व सरकार का संचयी कर्ज 1.92 लाख करोड़ रुपये है। अगर कंपनी भारत में कामकाज समेटती है तो भारत में दूरसंचार सेवा क्षेत्र  मे दो दिग्गज कंपनी रह जाएगी – भारती एयरटेल और रिलायंस जियो। सरकारी कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल पहले से ही बीमार हैं और चालू बने रहने के लिए सरकारी सहायता पर आश्रित हैं। डिजिटल कायापलट के लिए भारत में महज दो ऑपरेटर का होना भी जोखिम भरा है। वोडा आइडिया के साथ दोनों सरकारी कंपनियों के विलय की संभावना को पहले ही खारिज किया जा चुका है।

मामला और भी जटिल हो गया है क्योंकि दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश सितंबर के आखिर में अवकाश प्राप्त करेंगे। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव भी महज दो महीने पहले ही मंत्री बने हैं। ऐसे में ऊपरी स्तर पर चर्चा चल रही है कि क्या राहत पैकेज पर प्रभावी कामकाज के लिए दूरसंचार विभाग में ओएसडी की नियुक्ति की जानी चाहिए। चूंकि यह जटिल कवायद होगी, ऐसे में नए दूरसंचार सचिव का इंतजार किया जा सकता है।
केंद्र यह भी सुनिश्चित करना चाहता है कि असामान्य सहायता से कहीं यह कंपनी बीएसएनएल व एमटीएनएल की राह पर तो नहीं निकल जाएगी। ये सरकारी कंपनियां अब पूरी तरह से बजटीय सहायता पर आश्रित है और केंद्र सरकार इसे दोहराना नहीं चाहेगी।

First Published - September 12, 2021 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट