facebookmetapixel
Fake rabies vaccine row: IIL का बयान- रैबीज वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं, फर्जी बैच हटाया गयाDelhi Weather Update: स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, सांस लेना हुआ मुश्किल; कई इलाकों में AQI 400 के पारअरावली की रक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, 29 दिसंबर को सुनवाईYearender 2025: टैरिफ और वैश्विक दबाव के बीच भारत ने दिखाई ताकतक्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट! नए साल से होंगे कई बड़े बदलाव लागू, जानें डीटेल्सAadhaar यूजर्स के लिए सुरक्षा अपडेट! मिनटों में लगाएं बायोमेट्रिक लॉक और बचाएं पहचानFDI में नई छलांग की तैयारी, 2026 में टूट सकता है रिकॉर्ड!न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर संकट, डिलिवरी कर्मी हड़ताल परमहत्त्वपूर्ण खनिजों पर चीन का प्रभुत्व बना हुआ: WEF रिपोर्टCorona के बाद नया खतरा! Air Pollution से फेफड़े हो रहे बर्बाद, बढ़ रहा सांस का संकट

वोडा आइडिया : सरकारी सहायता का इंतजार

Last Updated- December 12, 2022 | 1:08 AM IST

वोडाफोन आइडिया को सरकारी सहायता के संबंध में अभी कैबिनेट नोट तैयार नहीं हुआ है। हालांकि दूसरंचार विभाग और वित्त मंत्रालय के बीच इस पर चर्चा अग्रिम चरण में पहुंच गई है। पिछले हफ्ते उम्मीद की जा रही थी कि पैकेज का मामला कैबिनेट तक पहुंच जाएगा और उसकी घोषणा हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि विभाग इस पर सतर्कता से आगे बढ़ा चाह रहा है।
कैबिनेट नोट बनाने में केंद्र सरकार की चुनौती राहत पैकेज बनाने को लेकर है। एक आला अधिकारी ने यह जानकारी दी। साथ ही इस संबंध में कोई नजीर भी नहीं है। केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र की कंपनी के लिए अपने बजट की रकम का इस्तेमाल कर पैकेज कभी नहीं बनाया है, ऐसे में किसी भी विकल्प पर विचार नहीं हो रहा है, जिसमें समायोजित सकल राजस्व के भुगतान पर मोहलत और स्पेक्ट्रम यूजेज चार्जेज में कमी का मामला शामिल है, जिस पर नजीर उपलब्ध है। विकल्प हमेशा से यह रहा है कि कर से संबंधित पेशकश की जाए और वह भी क्षेत्रीय समर्थन के तौर पर। वोडाफोन आइडिया पर बैंकों व सरकार का संचयी कर्ज 1.92 लाख करोड़ रुपये है। अगर कंपनी भारत में कामकाज समेटती है तो भारत में दूरसंचार सेवा क्षेत्र  मे दो दिग्गज कंपनी रह जाएगी – भारती एयरटेल और रिलायंस जियो। सरकारी कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल पहले से ही बीमार हैं और चालू बने रहने के लिए सरकारी सहायता पर आश्रित हैं। डिजिटल कायापलट के लिए भारत में महज दो ऑपरेटर का होना भी जोखिम भरा है। वोडा आइडिया के साथ दोनों सरकारी कंपनियों के विलय की संभावना को पहले ही खारिज किया जा चुका है।

मामला और भी जटिल हो गया है क्योंकि दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश सितंबर के आखिर में अवकाश प्राप्त करेंगे। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव भी महज दो महीने पहले ही मंत्री बने हैं। ऐसे में ऊपरी स्तर पर चर्चा चल रही है कि क्या राहत पैकेज पर प्रभावी कामकाज के लिए दूरसंचार विभाग में ओएसडी की नियुक्ति की जानी चाहिए। चूंकि यह जटिल कवायद होगी, ऐसे में नए दूरसंचार सचिव का इंतजार किया जा सकता है।
केंद्र यह भी सुनिश्चित करना चाहता है कि असामान्य सहायता से कहीं यह कंपनी बीएसएनएल व एमटीएनएल की राह पर तो नहीं निकल जाएगी। ये सरकारी कंपनियां अब पूरी तरह से बजटीय सहायता पर आश्रित है और केंद्र सरकार इसे दोहराना नहीं चाहेगी।

First Published - September 12, 2021 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट