facebookmetapixel
UPI Payment लिमिट में हुआ बड़ा बदलाव, अब एक क्लिक में लाखों का पेमेंट संभवShare Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंदविंध्याचल मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या से गदगद योगी सरकार, काशी-अयोध्या की तर्ज पर करेगी विकसितMaharashtra: घर खरीदारों की शिकायतों पर महारेरा सख्त, 5,267 शिकायतों का किया निपटारा  महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकीITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूती

11 नवंबर से विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय, उड़ान अनुभव में बदलाव नहीं

विलय के बाद विस्तारा के विमान एयर इंडिया के नाम से उड़ान भरेंगे; सेवाएं और अनुभव में स्थिरता बनाए रखने का प्रयास

Last Updated- October 18, 2024 | 11:40 PM IST
Vistara-Air India Merger

विस्तारा का 11 नवंबर से एयर इंडिया के साथ विलय हो जाएगा। विलय के बाद विस्तारा का इन-फ्लाइट यानी उड़ान संबं​धित अनुभव (रूट, ​शिड्यूल, विमान, केबिन क्रू, मेन्यू, कटलरी और सेवा समेत) कुछ समय तक पहले जैसा ही बना रहेगा।

अ​धिकारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि विस्तारा के वफादार यात्रियों को आश्वस्त करने के लिए फौरी तौर पर इस नजरिए को बरकरार रखा जाएगा जो विलय के बाद अपने अनुभव की गुणवत्ता के बारे में चिंतित हो सकते हैं। चूंकि एयर इंडिया को रेट्रोफिटेड विमान मिलते रहेंगे। इसलिए एयर इंडिया के परिचालन में विस्तारा की सेवाओं का पूर्ण एकीकरण अगले वर्ष चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

टाटा समूह द्वारा संचालित एयर इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि 12 नवंबर से विस्तारा के विमान एयर इंडिया के बैनर तले परिचालन करेंगे और उन्हें ‘2’ से शुरू होने वाले चार अंक के फ्लाइट कोड से पहचाना जाएगा। उदाहरण के लिए, यूके 955 उड़ान का नाम बदलकर एआई 2955 हो जाएगा, जिससे ग्राहकों के लिए इस तारीख के बाद एयर इंडिया डॉट कॉम पर बुकिंग करते समय इसे पहचानना आसान हो जाएगा।

एयरलाइन के एक अ​धिकारी ने बताया कि विस्तारा की इन-फ्लाइट मैगजीन दिसंबर में बंद हो जाएगी और एयर इंडिया की मैगजीन को एयर इंडिया समूह के सभी विमानों में शुरू किया जाएगा। अ​धिकारी ने कहा, ’12 नवंबर से, एयर इंडिया और विस्तारा दोनों के पायलट एक समेकित ड्यूटी रोस्टर के तहत परिचालन करेंगे। चूंकि केबिन क्रू ग्राहकों के सीधे संपर्क में रहते हैं। इसलिए विस्तारा ब्रांड के समाप्त होने के बाद भी कुछ समय तक उनकी टीम अलग-अलग बनी रहेगी।’

अ​धिकारी ने यह भी बताया, ‘एयर इंडिया के पुराने नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट रीट्रोफिटिंग की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। यह प्रक्रिया 2025 के मध्य तक पूरी हो जाने का अनुमान है। इसके पूरा हो जाने पर सभी विमानों में यात्रियों को एक खास अनुभव मिलेगा।’

इस बीच, विस्तारा की कैटरिंग टीम पहले ही एयर इंडिया तक बढ़ा दी गई है। चेक-इन काउंटर और बोर्डिंग गेट पर स्क्रीन में सिर्फ एयर इंडिया का नाम और सिंबल दिखेगा। हालांकि एयरलाइन के एक दूसरे अ​धिकारी ने कहा, ‘चूंकि सभी यात्रियों को इस विलय की जानकारी नहीं है।

इसलिए हम ग्राहकों को इससे अवगत कराने के लिए चेक-इन काउंटरों और बोर्डिंग गेट पर शुरू में प्लेकार्ड या संकेतों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यात्रियों ने यदि विस्तारा का टिकट खरीद लिया है तो उन्हें चिंतित होने की जरूरत नहीं है।’ फिलहाल लक्ष्य विस्तारा की अधिकांश ब्रांडिंग को बाहरी तौर पर समाप्त करना है। लेकिन विमान के अंदर विस्तारा के बैंगनी रंग के सीट कवर और ब्रांडिंग को फिलहाल रखा जाएगा।

दूसरे अधिकारी ने कहा, ‘एयर इंडिया समूह की तत्काल प्राथमिकता अपने मौजूदा विमानों की रेट्रोफिटिंग है। विस्तारा की पोशाक, सीट कवर और रंगों में कोई भी बदलाव संभवतः उसके बाद ही होगा।’ एयर इंडिया इस समय हर सप्ताह करीब 3,150 उड़ानें संचालित करती है और उसके बेड़े में करीब 130 विमान शामिल हैं।

First Published - October 18, 2024 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट