वीडियोकॉन समूह पश्चिम बंगाल में और 6,000 करोड रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है।
कंपनी पश्चिम बंगाल के कल्याणी और सिलीगुड़ी में एक-एक नॉलेज पार्क बनाएगी। एक पार्क को स्थापित करने में लगभग 3,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
बंगाल पर मेहरबान
वीडियोकॉन के पश्चिम बंगाल में पहले से ही 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात के बाद वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने यह घोषणा की है।
इन पार्कों की स्थापना के लिए कल्याणी में 200 करोड़ रुपये और सिलीगुड़ी में 100 करोड़ रुपये खर्च कर भूमि का अधिग्रहण करेगी। हर एक परियोजना के लिए लगभग 500 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल में वीडियोकॉन की कई परियोजनाओं के लिए भूमि का अधिग्रहण के बारे में बातचीत चल रही है। धूत ने कहा कि त्यौहारों के सीजन से पहले इस्पात संयंत्र का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। तब तक कंपनी इस संयंत्र की स्थापना के लिए जमीन भी खरीद लेगी।
खरीदी जाएगी जमीं
कंपनी की इस 15,000 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए लगभग 4,000 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी। जमीन खरीदने के लिए कंपनी सीधे तौर पर किसानों से ही बात कर रही है। कंपनी ने केंद्रीय सरकार के पास कोयला खदान के अधिकार के लिए आवेदन भी कर दिया है। सिलीगुड़ी में कंपनी की आईटी विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) परियोजना भी शुरू हो चुकी है।
धूत ने कहा कि अगले साल मार्च तक इस परियोजना में लगभग 500 कर्मचारी कार्यरत होंगे। इस सेज में वॉयस बेस्ड बीपीओ और आईटी सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों के दफ्तर होंगे।