कंपनियां

जियो सिनेमा पर IPL मुफ्त दिखाएगी वायकॉम18

Published by
विवेट सुजन पिंटो
Last Updated- February 02, 2023 | 11:14 PM IST
रिलायंस समर्थित वायकॉम 18 पुरुषों और महिलाओं के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने आगामी प्रसारण में सभी पड़ावों को पार कर रही है।
मीडिया कंपनी वायकॉम18 के पास 2023-27 के लिए पुरुषों के आईपीएल के डिजिटल अधिकार हैं, वहीं इसी अवधि के लिए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के डिजिटल और टेलीविजन दोनों अधिकार हैं।
रिलायंस की जियो प्लेबुक से सीख लेते हुए, जिसने कंपनी को अपने शुरुआती वर्षों में लोगों को सस्ती कीमतों पर अधिक डेटा सेवाएं प्रदान की, वायकॉम समान रूप से सभी दूरसंचार संचालकों, जो जियोसिनेमा ऐप पर उपलब्ध हैं, के उपयोगकर्ताओं के लिए पुरुषों और महिलाओं के आईपीएल संस्करणों का एक प्रीमियम डिजिटल अनुभव मुफ्त में प्रदान करेगी।
वायकॉम18 स्पोर्ट्स के मुख्य कार्याधिकारी अनिल जयराज ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा, ‘हमारी डिजिटल रणनीति तीन प्रमुख स्तंभों- पहुंच, सामर्थ्य और भाषा पर आधारित है। हम डिजिटल उपभोग की सभी रुकावटों को खत्म करना चाहते हैं और दर्शकों को प्रीमियम सुविधा प्रदान करना चाहते हैं।’
जयराज ने कहा कि इसमें पुरुषों के आईपीएल संस्करण को विशेष रूप से 12 भाषाओं में 16 यूनिक फीड प्रदान करना शामिल होगा। इसके अलावा, पुरुषों के आईपीएल में मोबाइल फोन और कनेक्टेड टीवी दोनों पर लोगों की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से चुनने के लिए मल्टी कैमरा ऐंगल, विस्तृत विश्लेषण, प्ले अलॉन्ग्स और 4के में विशेष प्रसारण (कनेक्टेड टेलीविजन के लिए) जैसे फीचर होंगे।
वायाकॉम18 नवंबर-दिसंबर में फीफा (फुटबॉल) विश्व कप के प्रसारण को प्रभावित करने वाले तकनीकी और बफरिंग अवरोधों से बचने के लिए भी विशेष ध्यान रख रही है। मीडिया कंपनी ने फीफा विश्व कप को दर्शकों के लिए मुफ्त में लाइव-स्ट्रीम किया था, यह भारत में ब्रॉडकास्टर के लिए इस तरह का पहला आयोजन था।
जयराज ने कहा, ‘हम एक तकनीकी पार्टनर के साथ गठजोड़ कर रहे हैं और इसपर बेहतर प्रतिभा वाले लोग काम कर रहे हैं ताकि कोई भी तकनीकी खामी न आने पाए। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बड़े आधार को देखते हुए हम लोगों की किसी भी क्षमता को संभाल सकें। इसके अलावा भी हमने अन्य लिंक बनाए हैं, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि सिस्टम में कोई समस्या न उत्पन्न हो।’
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही मीडिया में डब्ल्यूपीएल और पुरुष आईपीएल के लिए अपना नैशनल मार्केटिंग अभियान शुरू करेगी। यह अभियान जियोसिनेमा पर पुरुषों और महिलाओं के संस्करणों के मुफ्त कवरेज पर ध्यान केंद्रित करेगा।
First Published : February 2, 2023 | 11:14 PM IST