facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Vedanta Q2 results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, कमाया ₹4352 करोड़ प्रॉफिट; सोमवार को स्टॉक पर रखें नजर

कंपनी के ऑपरेशन से प्राप्त रेवेन्यू (टॉपलाइन) में 3.4% की गिरावट आई है और यह ₹37,634 करोड़ पर पहुंच गया है

Last Updated- November 08, 2024 | 3:50 PM IST
Vedanta

Vedanta Q2 results: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta) ने शुक्रवार 8 नवंबर 2024 को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ बढ़कर ₹4,352 करोड़ हो गया है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में ₹1,783 करोड़ का घाटा दर्ज किया गया था।

कंपनी के ऑपरेशन से प्राप्त रेवेन्यू (टॉपलाइन) में 3.4% की गिरावट आई है और यह ₹37,634 करोड़ पर पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही (Q2FY24) में ₹38,945 करोड़ था।

ऑपरेशनल मोर्चे पर, EBITDA में सालाना आधार पर 14.4% की गिरावट आई है। सितंबर तिमाही में यह ₹9,828 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹11,479 करोड़ था।

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में वेदांता का EBITDA मार्जिन घटकर 26.1% पर आ गया है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 29.5% था। इसके साथ ही, कंपनी ने इस तिमाही में ₹1,868 करोड़ का शुद्ध असाधारण लाभ दर्ज किया।

कुल टैक्स खर्च घटकर ₹2,030 करोड़ हो गया है, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही (Q2FY24) में ₹9,092 करोड़ था। टैक्स खर्च के घटने के चलते ही कंपनी मुनाफे में लौटी है।

बाजार में, दोपहर 3:30 बजे तक, वेदांता के शेयर 0.41% की गिरावट के साथ ₹456 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। इसके मुकाबले, बीएसई सेंसेक्स 0.16% गिरकर 79,413.32 के स्तर पर था।

First Published - November 8, 2024 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट