साल के अंत तक टीके के इस्तेमाल की है उम्मीद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:10 AM IST

मॉडर्ना इंक और फाइजर इंक ने कोविड-19 के टीके का 30,000 परीक्षण शुरू किया है जिससे इस साल के अंत तक नियामकीय मंजूरी मिलने के साथ ही इसके व्यापक इस्तेमाल की राह तैयार होगी।
दोनों ही कंपनियों ने सोमवार को घोषणा की थी कि टीके का परीक्षण आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है और ट्रंप प्रशासन भी इसमें मदद दे रहा है ताकि कोरोनावायरस के टीके को तैयार करने की रफ्तार तेज की जा सके। कंपनियों का कहना है कि कंपनी को उम्मीद है कि प्रभावी वैक्सीन से महामारी को खत्म करने में मदद मिलेगी।
मॉडर्ना के शेयरों में 9 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी। वहीं फाइजर के शेयरों में 1.6 फीसदी की बढ़त दिखी और इसकी साझेदार कंपनी बायोएनटेक जिसने टीका तैयार किया है उसके शेयर में 4.2 फीसदी की तेजी दिखी।
दोनों ही कंपनियों के टीके की निर्भरता नई तकनीक पर है जो पारंपरिक टीका उत्पादन के तरीकों की तुलना में तेजी से टीका तैयार करना सुनिश्चित करता है लेकिन इसका व्यापक ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है।
एमआरएनए या सिंथेटिक मेसेंजर आरएनए (एमआरएनए) प्रतिरोधक तंत्र को कोरोनावायरस को पहचानने और उसे बेअसर करना सिखाता है। मॉडर्ना ने बाजार में कभी भी टीके की पेशकश नहीं की है लेकिन उसे अमेरिकी सरकार की तरफ से एक अरब डॉलर मिला है जिससे इसके ऑपरेशन वॉर्प स्पीड प्रोग्राम के तहत कई टीके पर काम करने में मदद मिल रही है। फाइजर ने अमेरिकी सरकार के साथ करीब 2 अरब डॉलर का समझौता किया है कि अगर इसका टीका प्रभावी होता है तब उसे 5 करोड़ लोगों को टीका बेचना होगा। 150 से अधिक कोरोनावायरस टीके का परीक्षण विभिन्न चरणों में जारी है जिनमें कुछ दो दर्जन संभावित टीके का मानव परीक्षण भी शुरू हो चुका है। जॉनसन ऐंड जॉनसन इस हफ्ते अमेरिका में क्लीनिकल परीक्षण शुरू कर रही है और सितंबर में यह एक बड़ा परीक्षण शुरू कर सकती है। ब्रिटेन की दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका पीएलसी ने कहा कि यह ऑक्सफर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर तैयार किए जा रहे टीके का परीक्षण अमेरिका में शुरू करेगी।
नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के निदेशक फ्रांसिस कॉलिंस ने मॉडर्ना के तीसरे चरण के सबसे बड़े परीक्षण की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा, ‘2020  के अंत तक एक सुरक्षित और प्रभावी टीके का वितरण एक प्रमुख लक्ष्य है और यह अमेरिकी लोगों के लिए सही लक्ष्य है।’

First Published : July 28, 2020 | 11:13 PM IST