अधिक लागत और कम वॉल्यूम से यूएसएल पर असर!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:31 PM IST

देश की सबसे बड़ी मादक पेय विनिर्माता यूनाइटेड स्पिरिट्स (यूएसएल) का शेयर कारोबार के दौरान 1.7 प्रतिशत ऊपर चल रहा था, जब कंपनी ने इस बात का संकेत दिया था कि इसके ब्रांड के लोकप्रिय खंड की चल रही रणनीतिक समीक्षा मार्च 2022 तक पूरी हो जाएगी। लोकप्रिय खंड, जो यूएसएल के शुरुआती स्तर और कम कीमत वाले ब्रांड हैं, की समीक्षा इस साल दिसंबर तक पूरी की जानी थी।
इस समीक्षा से लोकप्रिय खंड के 30 ब्रांड में से कुछ में फ्रैंचाइजी, विनिवेश या अधिक निवेश का अनुपात ज्यादा हो सकता है। मूल्य निर्धारण के आधार पर अन्य श्रेणियों में प्रेस्टीज, प्रीमियम और लक्जरी वाली श्रेणियां शामिल हैं।
वर्ष 2016-17 से कंपनी अपने कुछ लोकप्रिय ब्रांडों की फ्रेंजाइजी (विनिर्माण और वितरण) कर रही है। इससे इसे कार्यशील पूंजी की अधिक आवश्यकता को कम करते हुए मुख्य या लक्ष्य वाले ब्रांडों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली है। यह रणनीतिक समीक्षा स्थायी दीर्घकालिक लाभदायक वृद्धि प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। इस रणनीति में एक कदम प्रेस्टीज और उससे भी आगे (अधिक मार्जिन) के हिस्से में सुधार करना है, जिसका परिणाम मिल भी रहा है। कुल बिक्री में इसका हिस्सा वर्ष 2013-14 के दौरान मात्रा के लिहाज से 27 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर लगभग आधा हो गया है। इसी तरह मूल्य के लिहाज से यह हिस्सेदारी 43 प्रतिशत के स्तर से बढ़कर अब 65 प्रतिशत से भी अधिक हो गई है।
जहां एक ओर बाजार को समीक्षा के नतीजे का इंतजार रहेगा, वहीं दूसरी ओर कच्चे माल की लागत पर दबाव और महंगे मूल्यांकन को देखते हुए शेयर में शायद ज्यादा तेजी का रुख न दिखाई दे। मादक पेय विनिर्माण के कच्चे माल की अधिक कीमतें, कांच की कीमतों में महंगाई, ईंधन आदि से मार्जिन पर दबाव पडऩे के आसार हैं। यहां तक ​​​​कि राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण भी वॉल्यूम प्रभावित होने की आशंका है। इसके अलावा राज्य सरकारों द्वारा उत्पाद शुल्क में किसी भी वृद्धि से वॉल्यूम पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

First Published : December 30, 2021 | 11:28 PM IST