कंपनियां

upGrad के रॉनी स्क्रूवाला ने दिया बयान, कहा- Byju’s की हालत के लिए रवींद्रन और निवेशक जिम्मेदार

हाल में बैजूस को मूल्यांकन में कटौती, कॉरपोरेट प्रशासन संबंधी खामियों और रकम जुटाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

Published by
आर्यमन गुप्ता   
Last Updated- February 14, 2024 | 11:00 PM IST

एडटेक प्लेटफॉर्म अपग्रेड के कार्यकारी चेयरमैन और सह-संस्थापक रॉनी स्क्रूवाला ने कहा है कि बैजूस की मौजूदा दुर्दशा के लिए उसके मुख्य कार्या​धिकारी और सह-संस्थापक बैजू रवींद्रन और इसके 51 निवेशक जिम्मेदार हैं। गुरुग्राम में एएसयू+जीएसवी ऐंड एमेरिटस समिट के दूसरे संस्करण में उन्होंने कहा कि ‘एक मछली की वजह से पूरा तालाब गंदा नहीं होना चाहिए’ यानी उसका असर पूरे एडटेक क्षेत्र पर नहीं पड़ना चाहिए।

हाल में बैजूस को मूल्यांकन में कटौती, कॉरपोरेट प्रशासन संबंधी खामियों और रकम जुटाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। स्क्रूवाला, जो स्वयं कई उद्यमों में हाथ आजमा चुके हैं और निवेशक भी हैं, एडटेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बैजूस के मुखर आलोचक रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक हालिया पोस्ट में उन्होंने रवींद्रन को हटाने के लिए असाधारण आम बैठक बुलाने के बैजूस के शेयरधारकों के फैसले का समर्थन किया था। स्क्रूवाला ने दावा किया है कि ऐसे मामलों को न होने देने के लिए निदेशक मंडल के सदस्यों और निवेशकों को सक्रिय होने और सही प्रश्न पूछने की जरूरत है।

उन्होंने कहा ‘चार अरब डॉलर में 10 करोड़ का निवेश करने के बाद कोई भी सवाल पूछना क्यों बंद कर करेगा? आपको ऐसा करने का अधिकार है। ठीक उन्हीं कंपनियों में अगर लोगों ने चार साल पहले वे सवाल पूछे होते, जो वे अब पूछने लगे हैं, तो फिर मामला काफी अलग होता। शायद उसने (बैजूस ने) वह चार अरब डॉलर भी नहीं जुटाए होते, जो उसने जुटाए।’

उन्होंने निवेशकों और निदेशक मंडल के सदस्यों से अपनी जिम्मेदारी निभाने, सही सवाल पूछने और अपने निवेश की रक्षा करने का आग्रह किया।

First Published : February 14, 2024 | 11:00 PM IST