कंपनियां

UltraTech की नजर सीमेंट प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने पर, करेगी 13,000 करोड़ रुपये का निवेश

UltraTech ने एक बयान में कहा कि इस विस्तार के बाद उसकी कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 18.2 करोड़ टन प्रति वर्ष हो जाएगी। इसकी मौजूदा क्षमता 13.24 करोड़ टन है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 28, 2023 | 6:24 PM IST

सीमेंट उत्पादक अल्ट्राटेक ने अपनी वृद्धि के तीसरे चरण में अपनी क्षमता में 2.19 करोड़ टन प्रति वर्ष की बढ़ोतरी करने के लिए 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की शनिवार को घोषणा की।

अल्ट्राटेक लगाएगी चार नए प्लांट

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक के निदेशक मंडल ने कंपनी की उत्पादन क्षमता के विस्तार के तीसरे चरण पर 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसमें चार नई इकाइयां लगाने के अलावा इतनी ही पुरानी इकाइयों का विस्तार भी किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस विस्तार के बाद उसकी कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 18.2 करोड़ टन प्रति वर्ष हो जाएगी। इसकी मौजूदा क्षमता 13.24 करोड़ टन है।

Also read: BEL Q2 results: मुनाफा 33% बढ़कर 812 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 3,993.3 करोड़ रुपये हुआ

सात वर्षों में अल्ट्राटेक ने किया 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश

दुनिया की तीसरी बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने कहा कि तीसरे चरण में स्थापित होने वाली नई परियोजनाओं से वाणिज्यिक उत्पादन वित्त वर्ष 2025-26 से चरणबद्ध ढंग से शुरू होगा।

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यह निवेश भारत की वृद्धि में अल्ट्राटेक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बीते सात वर्षों में कंपनी ने भारत की ढांचागत जरूरतों को पूरा करने पर 50,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया है।

First Published : October 28, 2023 | 6:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)