कंपनियां

Twitter logo: Elon Musk का ‘X’ बन सकता है ex! Meta, Microsoft जैसी कई कंपनियां कर सकती हैं ट्रेडमार्क का दावा

Twitter के 'X' से पहले ही Meta और Microsoft सहित कई कंपनियों के पास 'X' लेटर के intellectual property rights हैं

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 25, 2023 | 11:10 AM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter फिर इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। एक दिन पहले यानी 24 जुलाई को ही कंपनी के मालिक ईलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर का लोगो बदल दिया और अब नीली चिड़िया की जगह एक्स (X) का लोगो ट्विटर पर बनकर आने लगा है। ऐसे में कई विशेषज्ञों का मानना है कि ट्विटर का यह लोगो मस्क के लिए कानूनी विवाद बन सकता है।

रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ईलॉन मस्क द्वारा ट्विटर को X के रूप में फिर से ब्रांडिंग करना कानूनी तौर पर भारी पड़ सकता है क्योंकि मेटा (Meta) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) सहित कई कंपनियों के पास पहले से ही उसी अक्षर यानी लेटर के बौद्धिक संपदा अधिकार (intellectual property rights) हैं।

Also Read: Twitter Logo: अब नीली चिड़िया नहीं, ‘X’ होगा ट्विटर का नया लोगो

क्यों X बन सकता है कानूनी विवाद ?

ट्रेडमार्क (trademarks) में X का पहले ही इतना ज्यादा उपयोग हो चुका है कि अब इस अक्षर को लेकर कानूनी लड़ाई कभी भी शुरू हो सकती है और इसको हासिल करने वाले कई दावेदार होंगे। ऐसे में वह कंपनी जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था, उसे भविष्य में अपने X ब्रांड का बचाव करने के कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

ट्रेडमार्क वकील (trademark attorney) जोश गेरबेन ने कहा, ‘इस बात की 100% संभावना है कि ट्विटर पर कोई न कोई मुकदमा दायर करेगा।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने लगभग 900 एक्टिव अमेरिकी ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन्स की गिनती की है जो पहले से X का उपयोग इंडस्ट्री में व्यापक तौर पर कर रहे हैं।

बता दें कि मस्क ने सोमवार को सोशल मीडिया नेटवर्क Twitter का नाम बदलकर X कर दिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक नए लोगो का अनावरण किया, जो लेटर का एक स्टाइलिश ब्लैक-एंड-व्हाइट वर्जन है।

Also Read: इस बार DM पर पड़ी Twitter की नजर, स्पैम से बचने के लिए बदल दिए नियम

X को लेकर दायर हुआ Twitter पर मुकदमा तो क्या होगा ?

ट्रेडमार्क के मालिक अगर चाहें तो X को लेकर उल्लंघन का दावा ठोक सकते हैं। गौरतलब है कि ट्रेडमार्क के मालिक वे होते हैं जो ब्रांड का नाम, लोगो और स्लोगन जैसी चीजों को प्रोटेक्ट करते हैं जो वस्तुओं के स्रोतों की पहचान करते हैं। अगर उल्लंघन पाया जाता है तो इसके बदले हुए नुकसान की भरपाई उल्लंघनकर्ता को करनी पड़ती है, जिसके तहत जुर्माना लगाया जा सकता है और आगे से उल्लंघन किए गए विशेषाधिकार के उपयोग करने के लिए प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

Microsoft, Meta के पास पहले से ही X का ट्रेडमार्क

2003 से Microsoft के पास अपने Xbox वीडियो-गेम सिस्टम के बारे में कम्युनिकेशन से संबंधित एक X ट्रेडमार्क है। मेटा प्लेटफ़ॉर्म (Meta Platforms) 2019 में रजिस्टर्ड एक संघीय ट्रेडमार्क (federal trademark) का मालिक है और इसके पास सॉफ्टवेयर और सोशल मीडिया सहित सहित कुछ फील्ड्स के लिए नीले और सफेद अक्षर में ‘X’ का ट्रेडमार्क है। बता दें कि इन दिनों ट्विटर के लिए सबसे बड़ी चुनौती मेटा का नया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स (Threads) बन गया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्विटर के खिलाफ क्या ये कंपनी सामने आती है।

गेरबेन ने कहा कि Meta और Microsoft तब तक मुकदमा नहीं करेंगे जब तक उन्हें खतरा महसूस न हो कि ट्विटर का एक्स उनके लिए कोई परेशानी खड़ी कर रहा हो।

रॉयटर्स ने बताया कि उसके द्वारा संपर्क किए जाने पर तीनों कंपनियों ने टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया।

जब मेटा ने फेसबुक (Facebook) से अपना नाम बदला तो उसे स्वयं बौद्धिक संपदा (intellectual property ) चुनौतियों का सामना करना पड़ा। यह पिछले साल इन्वेस्टमेंट फर्म मेटाकैपिटल (Metacapital) और वर्चुअल-रियलिटी कंपनी मेटाएक्स (MetaX) द्वारा दायर ट्रेडमार्क मुकदमों का सामना कर रही है, और एक और कंपनी ने मुकदमा किया था जिसके साथ सोशल मीडिया कंपनी ने समझौता इस बात पर कर लिया कि यह अपने लोगो में थोड़ा बदलाव करेगी।

Also Read: Twitter ने शुरू किया ऐड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम, अब क्रिएटर्स ट्वीट के जरिये कमा सकेंगे पैसा; जानें कैसे

और अगर मस्क नाम बदलने में सफल हो जाते हैं, तब भी अन्य लोग अपने लिए ‘X’ का दावा कर सकते हैं।

लॉ फर्म लोएब एंड लोएब (Loeb & Loeb) के ट्रेडमार्क वकील डगलस मास्टर्स ने कहा, ‘किसी एक अक्षर को सुरक्षित रखने में कठिनाई को देखते हुए Twitter की सुरक्षा उनके X logo के समान ग्राफिक्स तक ही सीमित होने की संभावना है।’

‘लोगो में इसके बारे में बहुत कुछ अलग नहीं है, इसलिए सुरक्षा बहुत कम होगी।’

रॉयटर्स को इनसाइडर ने पहले बताया था कि Meta के पास एक X ट्रेडमार्क था, और वकील एड टिम्बरलेक (Ed Timberlake ) ने ट्वीट किया था कि माइक्रोसॉफ्ट के पास भी एक था।

First Published : July 25, 2023 | 10:43 AM IST