टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 287 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट कमाया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 118 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसकी ऑपरेशन इनकम 16.8 प्रतिशत बढ़कर 2,491 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,131 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का रेवेन्यू 16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,984 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, “निदेशक मंडल (board of directors) ने सदस्यों को प्रत्येक 5 रुपये के इक्विटी शेयर पर 8 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है।”