ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी नायका (Nykaa) ने राजेश उप्पलपति को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) के पद पर नियुक्त किया है। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी। बता दें कि कंपनी के कई सीनियर ऑफिसर्स ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था । कंपनी ने इसी को ध्यान में रखकर अपने टॉप लेवल पर करीब 50 से अधिक सदस्यों की टीम, कुछ सीनियर एग्जेक्यूटिव्स की भर्ती की है ।
राजेश उप्पलपति ने एमेजॉन में 20 साल तक काम करने का अनुभव है। उप्पलपति ने ई-कॉमर्स कंपनी में विभिन्न भूमिकाओं और विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में काम किया। हाल ही में, वह इंट्यूट के साथ थे, जहां उन्होंने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन वाली महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी परियोजनाओं के साथ-साथ बड़ी टीमों का नेतृत्व किया।
बता दें कि टेक्नॉलॉजी टीम में अभिषेक अवस्थी, ईश्वर पेरला, ध्रुव माथुर और अमित कुलश्रेष्ठ भी शामिल हुए हैं।
इसके अलावा, फाल्गुनी नायर के नेतृत्व वाली ब्यूटी, वेलनेस और फैशन प्रॉडक्ट बेचने वाली कंपनी ई-कॉमर्स साइट नायका ने पी गणेश को मुख्य वित्तीय अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है।
गणेश को वित्तीय रिपोर्टिंग, व्यापार वित्त, कराधान, निवेशक संबंध, बैंकिंग, एम एंड ए और कॉर्पोरेट कानून में काम करने का 27 वर्षों का अनुभव है।
नए लीडर्स के पास वॉलमार्ट, एमेजॉन, मैजिकपिन और एलबीबी जैसी कंपनियों में काम करने का लगभग 60 से अधिक वर्षों का सामूहिक अनुभव है।
Nykaa की संस्थापक और सीईओ फाल्गुनी नायर ने कहा कि लीडरशिप टीम सफलता के लिए अच्छी तरह से तैयार है और साथ ही उन्होंने प्रमुख भूमिकाओं वाले सभी लीडर्स का कंपनी में स्वागत किया।
कंपनी ने मुख्य कानूनी और नियामक अधिकारी के पद पर सुजीत जैन को नियुक्त किया है । वह कानूनी, कंपनी सचिवीय, अनुपालन और नियामक कार्यों का नेतृत्व करेंगे ।
टीवी वेंकटरमन आंतरिक ऑडिट और जोखिम प्रबंधन चार्टर के लिए जिम्मेदार टीम में शामिल हुए हैं । इनके पास as Ashok Leyland, Flipkart, & Aditya Birla Group जैसी कंपनियों में 25 से अधिक वर्षों तक काम करने का अनुभव है।
यूनिलीवर के साथ 27 वर्षों तक काम करने वाले विशाल गुप्ता को नायका में सौंदर्य उपभोक्ता व्यवसाय (Beauty Consumer business ) के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है।
Dr. Sudhakar Y Mhaskar को नायका के उपभोक्ता व्यवसाय में मुख्य अनुसंधान एवं विकास और गुणवत्ता अधिकारी (Chief R&D and Quality Officer) के रूप में नियुक्त किया है।
शैलेंद्र सिंह, कैटेगरी और ब्रांड मैनेजमेंट फंक्शन में ब्यूटी ईकॉमर्स बिजनेस को सपोर्ट करेंगे ।
Nykaa में मार्केटिंग लीडरशिप इन नए लीडर्स के जुड़ने से मजबूत हो गई है, जिसमें सुधांश कुमार, लीडिंग परफॉर्मेंस मार्केटिंग, प्रिया बेलुब्बी, लीडिंग कस्टमर लाइफसाइकल मैनेजमेंट, और सुचिता सलवान, कंटेंट चार्टर का शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Nykaa Share: टॉप लेवल पर भर्तियों से भी नहीं हुआ शेयर के दामों पर पॉजिटिव असर