facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

Nykaa Share: टॉप लेवल पर भर्तियों से भी नहीं हुआ शेयर के दामों पर पॉजिटिव असर

Last Updated- April 24, 2023 | 1:58 PM IST
152 फीसदी बढ़ा नायका का मुनाफा, ब्यूटी सेगमेंट से मिला दम Nykaa Q1 results: Nykaa's profit increased by 152 percent, strength came from beauty segment

ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures के शेयरों में हाल ही में काफी गिरावट देखने को मिली थी। ये गिरावट कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के नौकरी छोड़ने की खबर के बाद से शुरू हुई थी। कंपनी ने इसी के मद्देनजर अपने टॉप लेवल पर करीब 50 से अधिक सदस्यों की टीम, कुछ सीनियर एग्जेक्यूटिव्स की भर्ती भी की है लेकिन शेयरों पर अभी इसका पॉजिटिव असर होता नजर नहीं आ रहा है।

खबर लिखते समय तक कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 119.80 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिकॉर्ड ऊंचाई से इसके शेयर 72 फीसदी से अधिक फिसल चुके हैं। इसका फुल मार्केट कैप 34,300.67 करोड़ रुपये है।

Nykaa Share: टॉप लेवल पर भर्तियों से भी नहीं शेयर के दामों पर नहीं हुआ पॉजिटिव असरकंपनी ने नियुक्तियों के बारे में आज एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है। कंपनी का कहना है कि इन्हें मेच्योरिटी, इंडस्ट्री में अनुभव के साथ-साथ इनोवेशन और ग्रोथ को लेकर उनके पैशन के आधार पर चुना गया है।

निवेशकों को हुआ नुकसान

नायका के शेयरों में गिरावट से निवेशकों को घाटा हुआ है। इसके शेयर 10 नवंबर 2021 को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को 78 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला था। पहले दिन आईपीओ प्राइस 1125 रुपये से बीएसई पर यह 96 फीसदी प्रीमियम 2,206.70 रुपये पर बंद हुआ था। अब 119.80 रुपये पर है यानी कि रिकॉर्ड ऊंचाई से यह 72 फीसदी से अधिक टूट चुका है।

First Published - April 24, 2023 | 10:46 AM IST

संबंधित पोस्ट