कंपनियां

टॉप 300 फैमिली बिजनेस रोजाना कमा रहे ₹7,100 करोड़, मुकेश अंबानी सबसे आगे

Barclays Private Clients Hurun की 2025 की सूची में भारत के उन पारिवारिक व्यवसायों को उजागर किया गया है, जिन्होंने अपनी मेहनत और दूरदर्शिता से अपार मूल्य और प्रतिष्ठा बनाई है।

Published by
प्राची पिसल   
Last Updated- August 13, 2025 | 12:11 PM IST

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज, जिसकी कीमत 28.23 ट्रिलियन रुपये है — जो भारत की जीडीपी का लगभग 1/12 हिस्सा है — भारत का सबसे मूल्यवान फैमिली बिज़नेस है। यह जानकारी 2025 के Barclays Private Clients Hurun India Most Valuable Family Businesses List में सामने आई है।

अदाणी परिवार के पास सबसे मूल्यवान पहली पीढ़ी के फैमिली बिज़नेस हैं, जिनकी कुल वैल्यू 14 ट्रिलियन रुपये है।

सूची में शामिल टॉप 300 फैमिली बिज़नेस की कुल कीमत 134 ट्रिलियन रुपये है और ये रोजाना लगभग ₹7,100 करोड़ का मूल्य पैदा करते हैं।

हालांकि, लगभग 120 फैमिली बिज़नेस — जैसे अरविंद (Arvind) डेनिम और भारत फोर्ज (Bharat Forge) के ट्रक एक्सल और मेरिल (Meril) के मेडिकल डिवाइस — अगले साल नए अमेरिकी टैरिफ के कारण निर्यात राजस्व में अरबों रुपये गंवाने के खतरे का सामना कर रहे हैं।

(सोर्स: 2025 बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया सबसे मूल्यवान पारिवारिक व्यवसायों की सूची)

Top 300 business families generate ₹7,100 crore daily: Hurun list

 

First Published : August 13, 2025 | 12:11 PM IST