कंपनियां

Titagarh Rail Systems Q3 Results: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का तीसरी तिमाही में मुनाफा 91.3% बढ़ा

TRSL के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक उमेश चौधरी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन निरंतर परिचालन गति को दर्शाता है।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 05, 2024 | 1:21 PM IST

Titagarh Rail Systems Q3 Results: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 91.3 प्रतिशत बढ़कर 75.03 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 39.22 करोड़ रुपये था।

टीआरएसएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तीसरी तिमाही में शुद्ध राजस्व बढ़कर 954.68 करोड़ रुपये हो गया। यह 2022 में समान अवधि में 766.4 करोड़ रुपये था। टार्सल के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक उमेश चौधरी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन निरंतर परिचालन गति को दर्शाता है।

टीआरएसएल रेल गाड़ी, घटकों, यात्री डिब्बों और मेट्रो के डिब्बों सहित यात्री तथा माल ढुलाई रेल प्रणालियों दोनों में अपनी उपस्थिति के साथ गतिशीलता समाधान प्रदान करती है।

First Published : February 5, 2024 | 1:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)