कंपनियां

थम्स अप और स्प्राइट बनेंगे 2 अरब डॉलर वाले ब्रांड

कोका-कोला, थम्स अप कंपनी का पहला ऐसा ब्रांड था जो साल 2021 में एक अरब डॉलर वाला ब्रांड बन गया।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- February 27, 2025 | 11:20 PM IST

कोका-कोला के ब्रांड – थम्स अप और स्प्राइट की भारत में बिक्री दो अरब डॉलर तक पहुंचने वाली है। कोका कोला इंडिया ऐंड साउथवेस्ट एशिया के उपाध्यक्ष (ऑपरेशंस) संदीप बाजोरिया ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ खास बातचीत में बताया, वे (थम्स अप और स्प्राइट) दो अरब डॉलर तक पहुंचने की राह पर हैं, हमारे पास माजा भी अरब डॉलर वाला तीसरा ऐसा ब्रांड है, जो इस वर्ग में शामिल हो गया है और हम अन्य ब्रांडों को भी जल्द ही इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रगति जारी रखेंगे।’

हालांकि बाजोरिया ने इन दोनों ब्रांडों के दो अरब डॉलर के आंकड़े तक पहुंचने की सटीक समयसीमा तो नहीं बताई, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे बहुत जल्द दो अरब डॉलर के आंकड़े तक पहुंच जाएंगे। कोका-कोला, थम्स अप कंपनी का पहला ऐसा ब्रांड था जो साल 2021 में एक अरब डॉलर वाला ब्रांड बन गया। इसके ठीक बाद साल 2022 में स्प्राइट ने यह मुकाम हासिल किया। माजा ने साल 2024 में अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया।

बाजोरिया ने कहा कि नीलसनआईक्यू के अनुसार वर्तमान में कोका-कोला इंडिया 50 लाख आउटलेट तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी विभिन्न चैनलों और भौगोलिक क्षेत्रों में नए उपभोक्ताओं तक पहुंचने के मामले में अच्छी प्रगति कर रही है।

जब उनसे पेय पदार्थ क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कंपनी आपूर्ति श्रृंखला के साथ अपने मार्जिन ढांचे में बदलाव नहीं करेगी।

गर्मियों का मौसम करीब आने पर मांग बढ़ने के बारे में बात करते हुए बाजोरिया ने कहा, ‘पेय पदार्थों में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए काफी अवसर हैं। हमें शहरी क्षेत्रों में नरमी या ग्रामीण क्षेत्रों में तेज वृद्धि नहीं दिख रही है। हम देश के दोनों क्षेत्रों में अवसर देख रहे हैं और हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे उत्पाद और हमारी आपूर्ति श्रृंखलाएं उन सभी मांगों को पूरा करने के लिए तैयार हों।’­कोका-कोला इस गर्मी में वैश्विक स्पोर्ट्स ड्रिंक ब्रांड ‘बॉडीआर्मरलाइट’ को भारत में पेश करने जा रही है।

First Published : February 27, 2025 | 11:00 PM IST