कंपनियां

थॉमस कुक इंडिया ने ब्लिंकइट के साथ की साझेदारी, अब बॉर्डरलेस मल्टी करेंसी कार्ड मिनटों में घर पर मिलेगा

इस साझेदारी के माध्यम से ब्लिंकइट दिल्ली, बेंगलूरु और मुंबई में थॉमस कुक के बॉर्डरलेस ट्रैवल कार्ड और स्टडी बडी की डिलिवरी घर पर ही मुहैया कराएगी

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- September 25, 2025 | 10:37 PM IST

थॉमस कुक इंडिया ने कुछ ही मिनटों में बॉर्डरलेस मल्टी करेंसी कार्ड डिलिवर करने और अपने डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन चैनल को बेहतर बनाने के लिए क्विक-कॉमर्स फर्म ब्लिंकइट के साथ साझेदारी की है।

थॉमस कुक इंडिया के विदेशी मुद्रा और भुगतान समाधान के कार्यकारी उपाध्यक्ष दीपेश वर्मा ने कहा कि उपभोक्ता तेजी, गति और सुविधा की उम्मीद करते हैं। ऐसे में थॉमस कुक इंडिया का लक्ष्य ऐसा डिजिटल इकोसिस्टम बनाना है जहां वह अपने ग्राहकों की जरूरतें पूरी कर सके और अपने डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन चैनल को बेहतर बना सके।

इस साझेदारी के माध्यम से ब्लिंकइट दिल्ली, बेंगलूरु और मुंबई में थॉमस कुक के बॉर्डरलेस ट्रैवल कार्ड (सैर-सपाटा करने वालों के लिए) और स्टडी बडी (छात्रों के लिए) की डिलिवरी घर पर ही मुहैया कराएगी। वर्मा ने कहा कि ग्राहकों को दस मिनट के भीतर ब्लैंक फॉरेक्स कार्ड मिल जाएगा। इसके बाद ग्राहक या तो थॉमस कुक इंडिया की नजदीकी शाखा में जाकर केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं या वर्चुअल केवाईसी प्रक्रिया का विकल्प चुन सकते हैं। कार्ड पर आवश्यक राशि कंपनी द्वारा दिए गए लिंक के माध्यम से डाली जा सकती है।

उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में कंपनी इस सेवा को दूसरे महानगरों और मझोले व छोटे शहरों में भी शुरू करने की योजना बना रही है। अभी थॉमस कुक इंडिया की भारत के 70 शहरों में 140 शाखाएं हैं। इसके अलावा, कंपनी विदेशी मुद्रा खंड में अपनी डिजिटल पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है। अभी उसकी पहुंच लगभग 20 से 25 प्रतिशत है। वर्मा ने कहा कि थॉमस कुक इंडिया को आने वाले वर्षों में यह खंड 35 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।

इसी तरह, बुधवार को, डेल्फी वर्ल्ड मनी ने घोषणा की कि उसने ईबिक्स ग्रुप की एक ऑनलाइन ट्रैवल सर्विसेज फर्म ईबिक्स ट्रैवल्स में मैनेजमेंट कंट्रोल के साथ महत्त्वपूर्ण इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

First Published : September 25, 2025 | 10:37 PM IST