वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुए देश के फुटवियर और लेदर सेक्टर को खास तोहफा दिया। उन्होंने घोषणा की कि इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक फोकस्ड स्कीम शुरू की जाएगी, जिससे इस उद्योग में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और निर्यात को भी मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही भारत को दुनिया का प्रमुख टॉय मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।
इस घोषणा का सकारात्मक असर शेयर बाजार में साफ नजर आया।
AKI India के शेयरों में 10% से ज्यादा की तेजी
लेदर सेक्टर से जुड़ी कंपनी AKI India Ltd के शेयरों में शनिवार को 10.16% की जोरदार बढ़त देखी गई। कंपनी के शेयर बढ़कर 10.52 रुपये पर बंद हुए। इस बढ़त से निवेशकों में उत्साह है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि पिछले कुछ समय में कंपनी के शेयर लगातार गिरते रहे थे।
गिरावट के बाद राहत की बड़ी छलांग
AKI India के शेयरों में पिछले दो साल से भारी गिरावट दर्ज की गई थी। आइए, इसके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं:
पिछले एक हफ्ते में: 3.84% की गिरावट
पिछले एक महीने में: 16.71% की गिरावट
पिछले एक साल में: 63.47% की गिरावट
पिछले दो साल में: 43.65% की गिरावट
मार्केट कैप और भविष्य की उम्मीदें
AKI India का मौजूदा मार्केट कैप 93.14 करोड़ रुपये है। हालांकि, बजट की इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में एक नई उम्मीद जगी है।