कंपनियां

भारतीय वायु सेना के Rudra और Prachand हेलिकॉप्टर के लिए 70 मिमी रॉकेट बनाएगी Adani ग्रुप की यह कंपनी

Adani Defence और Thales के बीच यह पार्टनरशिप मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत हुई है।

Published by
अंशु   
Last Updated- June 28, 2024 | 6:33 PM IST

Adani Defence-Thales Partnership: बंदरगाह से लेकर ऊर्जा कारोबार में सफलता हासिल करने के बाद गौतम अदाणी (Gautam Adani) की नजरें अब भारत के उभरते डिफेंस सेक्टर पर टिकी हुई है। ग्रुप इस सेक्टर में बड़ा धमाका करने की तैयारियों में जुटा हुआ है।

ग्रुप की कंपनी अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence and Aerospace) भारतीय वायु सेना (AIF) के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाने वाले रुद्र (Rudra) और प्रचंड (Prachand) हेलीकॉप्टरों के लिए 70 मिमी रॉकेट (70mm rockets) बनाएगी।

कंपनी ने इसके लिए शुक्रवार को फ्रांस के थेल्स ग्रुप (Thales group) के साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। दोनों ग्रुपों के बीच यह पार्टनरशिप मेक इन इंडिया (MakeInIndia) और आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) पहल के तहत हुई है।

Rudra और Prachand हेलिकॉप्टरों के लिए 70 मिमी रॉकेट बनाएगी अदाणी डिफेंस

इस पार्टनरशिप के तहत बनने वाले 70 मिमी रॉकेट का उपयोग भारतीय वायु सेना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाने वाले रुद्र और प्रचंड हेलीकॉप्टरों द्वारा किया जाएगा।

हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) प्रचंड दुनिया का एकमात्र लड़ाकू हेलीकॉप्टर है जो 5,000 मीटर की ऊंचाई पर उतर और उड़ान भर सकता है। इतना ही नहीं प्रचंड भारी मात्रा में हथियार और ईंधन भी ले जा सकता हैं।

रुद्र उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव का ज्यादा हथियारों से लैस (more weaponized) वर्जन है। रुद्र टोही मिशनों और सैन्य अवलोकन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसे सैन्य परिवहन, टैंक रोधी युद्ध और नजदीकी हवाई सहायता के लिए भी तैनात किया गया है।

Also read: भारतीय सरकारी बॉन्ड आज से JP Morgan के इंडेक्स में शामिल, जानिए क्या होगा इसका अर्थव्यवस्था पर असर

घरेलू स्तर पर रक्षा उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा

थेल्स और अदाणी डिफेंस के बीच इस पार्टनरशिप से घरेलू स्तर पर रक्षा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

थेल्स ग्रुप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “यह पार्टनरशिप न केवल भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमें दुनिया भर में अपने पार्टनर नेटवर्क को मजबूत करने की भी अनुमति देती है।”

थेल्स ग्रुप ने इस कदम को घरेलू उपकरणों पर भारत की निर्भरता के लिए एक ‘महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ के रूप में पहचानते हुए कहा, “हम इस साझेदारी के लिए अदाणी ग्रुप को बधाई देते हैं। हम साथ मिलकर भारत के रक्षा क्षेत्र की आगे की वृद्धि और सफलता में योगदान देना चाहते हैं।”

बता दें कि थेल्स एक फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय (MNC) कंपनी है जो एयरोस्पेस, रक्षा, परिवहन और सुरक्षा क्षेत्रों के लिए उपकरण डिजाइन और निर्माण करती है।

First Published : June 28, 2024 | 6:09 PM IST