ग्राहक अब इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले हाइब्रिड कारों को तरजीह दे रहे हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लग रहा है कि इसके प्रदर्शन में कभी गिरावट नहीं आएगी। इटली की सुपर लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी लैंबोर्गिनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कंपनी के क्षेत्रीय निदेशक (एशिया-प्रशांत) फ्रांसेस्को स्कार्डाओनी ने कहा कि हाइब्रिड कार दोनों ईंधन विकल्पों (पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक) के साथ दोनों श्रेणियों में बेहतरीन पेशकश करते हैं।
उन्होंने कहा पंजीकरण कर अथवा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में किसी तरह की कटौती होने से इस श्रेणी को लाभ मिलेगा।
पिछले साल दिसंबर में पहली प्लग इन हाइब्रिड सुपर कार रेवुल्तो पेश करने वाली इतालवी कार कंपनी ने शुक्रवार को उरुस एसई पेश की।