कंपनियां

IndiGo के 30-35 विमानों की उड़ान पर संकट! P&W पाउडर मेटल की समस्या के चलते खड़े करने पड़ सकते हैं ये प्लेन

इंडिगो के पास 330 से अधिक विमानों का बेड़ा है। 112 A320neos और 25 A321neo, कुल 137 विमान प्रैट एंड व्हिटनी द्वारा संचालित हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 08, 2023 | 9:55 AM IST

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन, इंडिगो (IndiGo) अगली तिमाही में अपने बेड़े से करीब 30 से 35 विमानों खड़ा कर सकती है। विमानों में पाउडर मेटल की समस्या के चलते कंपनी को ये फैसला लेना पड़ सकता है।

इस बारे में एयरलाइन ने मंगलवार 7 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया। एयरलाइन ने कहा कि उसके प्रारंभिक आकलन और इंजन पाउडर मेटल के मुद्दे पर प्रैट एंड व्हाइटनी (Pratt & Whitney) से मिली जानकारी के मुताबिक, उसे उम्मीद है कि जनवरी-मार्च तिमाही या 2023-24 की चौथी तिमाही में 35 विमानों को खड़ा किया जाएगा।

बता दें इसके पहले ही इंडिगो अपने कुछ विमानों को खड़ा कर चुकी है उस समय कारण था सप्लाई चेन के मोर्च पर दिक्कतों का। लेकिन अब खड़े हुए विमानों की लिस्ट में 30 से 35 विमान और विमान जुड़ जाएंगे।

334 विमानों का बेड़ा

गौरतलब है कि इंडिगो के पास 334 विमानों का बेड़ा है। इसमें से 176 A320नियो को एयरलाइन ऑपरेट करती हैं। वहीं P&W इंजन मुद्दे के चलते करीब 40 विमान खड़े हैं।

प्रैट एंड व्हिटनी की मूल कंपनी, आरटीएक्स कॉर्प ने सितंबर में कहा की थी कि वह अपने हालिया इंजन जांच का दायरा बढ़ाएगी। कंपनी ने अपने इंजन में मौजूद खामी के बारे में पहली बार जुलाई बताया था। यह समस्या कुछ प्रैट एंड व्हिटनी के कुछ लोकप्रिय गियर वाले टर्बोफैन इंजनों को बनाने में इस्तेमाल होने मेटल पाउडर में मौजूदा खामियों से होती होती है। इसके चलते इंजन में दरार भी हो सकता है।

प्रैट एंड व्हिटनी जीटीएफ इंजन में समस्या

मार्च 2016 में शामिल होने के बाद से, प्रैट एंड व्हिटनी जीटीएफ इंजन के प्रदर्शन ने दुनिया की कई अन्य एयरलाइनों की तरह इंडिगो को भी परेशान किया है। इन-फ़्लाइट शटडाउन और चेतावनियों के कारण उड़ान में देरी एक सामान्य घटना बन गई थी, इतना कि नियामक को हस्तक्षेप करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- ले लिया पजेशन तो दिवालिया का नहीं रहेगा टेंशन!

नए उपायों का मतलब था कि निरीक्षण योजना से पहले किया जाना था, जिससे विमान के लिए अधिक समय और इंजीनियरिंग टीम के लिए अतिरिक्त काम करना पड़ा। नियमित अंतराल पर नए मुद्दे सामने आते रहे हैं, मौजूदा विमानों को इंजन की कमी के कारण खड़ा कर दिया गया है, जो आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों के कारण आसानी से उपलब्ध नहीं हैं।

प्रैट एंड व्हिटनी ने इस साल जनवरी और जून के बीच अपने जीटीएफ इंजन के लिए 800 ऑर्डर और प्रतिबद्धताओं को पार कर लिया था। इंजन निर्माता ने तब तक एयरलाइंस को पाउडर मेटल मुद्दे के बारे में सूचित नहीं किया था।

ये भी पढ़ें- Walmart भारत से करेगी 10 अरब डॉलर का निर्यात
इंडिगो के पास कितने प्रैट एंड व्हिटनी विमान हैं?

इंडिगो के पास 330 से अधिक विमानों का बेड़ा है। 112 A320neos और 25 A321neo, कुल 137 विमान प्रैट एंड व्हिटनी द्वारा संचालित हैं। यह इंडिगो के कुल बेड़े का 41% है. जब एओजी की स्थिति अपने चरम पर पहुंचेगी, यानी अस्सी के दशक के मध्य या नब्बे के दशक के निचले स्तर पर, तो इसका मतलब होगा कि प्रैट एंड व्हिटनी संचालित बेड़े का लगभग 60% खड़ा हो जाएगा। इंडिगो ने 2020 में अपने आखिरी प्रैट एंड व्हिटनी संचालित विमान की डिलीवरी ली, आगे की सभी डिलीवरी A320neo और A321neo दोनों पर CFM इंजन द्वारा संचालित की गईं।

First Published : November 8, 2023 | 9:55 AM IST