बीते साल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ईलॉन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को खरीदा था। इस प्लेटफॉर्म को खरीदने के लिए मस्क ने मोटी रकम खर्च की थी। लेकिन अब 7 महीने बाद मस्क के हाथों मायूसी लगी है। दरअसल, जिस ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क ने करीब $44 बिलियन खर्च किए थे उसकी वैल्यू अब गिरकर एक तिहाई हो गई है। इसकी जानकारी फिडेलिटी ने दी है, जिसने हाल ही में कंपनी के इक्विटी स्टेक का आंकलन किया है।
मस्क इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने Twitter खरीदने के लिए बहुत ज्यादा रकम खर्च की है। गौर करने वाली बात है कि मस्क ने ट्विटर $44 बिलियन में खरीदा था। कुछ समय पहले ही मस्क ने खुद कहा था कि ट्विटर खरीदने के लिए जो रकम उन्होंने चुकाई थी ट्विटर की वैल्यू उसके आधे से भी कम है।
वैसे अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्विटर की कम वैल्यूएशन की जानकारी फिडेलिटी को कैसे लगी। फिडेलिटी ने ट्विटर पर अपना स्टेक सबसे पहले नवंबर में घटाकर 44 प्रतिशत कर दिया था। इसके बाद दिसंबर और फरवरी में और भी कटौती की थी।
जब से एलन मस्क ने पदभार संभाला है, ट्विटर को कई तरह की फाइनेंशियल परेशानियां झेलनी पड़ी हैं। मस्क ने कंपनी के $13 बिलियन के कर्ज को कम करने के लिए कई फैसले लिए जिसने कंपनी की मुश्किलें बढ़ाई हैं। इसके अलावा कंटेंट मॉडरेशन ने भी कंपनी की छवि खराब की है। जिसके चलते प्लेटफॉर्म का विज्ञापन से आने वाला रेवेन्यू 50 प्रतिशत तक गिर गया है।
ट्विटर ने ‘ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन’ बेचना शुरू किया था ताकि इस घाटे को कम किया जा सके लेकिन अभी तक इसमें कंपनी को कोई कामयाबी नहीं मिली है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, ट्विटर में मस्क का निवेश अब $8.8 बिलियन का बचा है। पिछले साल ट्विटर के 79 प्रतिशत स्टेक लेने के लिए मस्क ने $25 बिलियन खर्च किए थे।